CBSE के 10वीं और 12वीं के छात्र जान लें ये टिप्स

छात्रों के सुनहरे भविष्य को संवारता संभावना

आरा. बच्चों के ज्ञान का पहला पाठशाला घर होता है और दूसरा उसका स्कूल. लेकिन बहुत कम ही ऐसे स्कूल होते हैं जहाँ बच्चों के सुनहरे भविष्य की रूपरेखा गढ़ी जाती है. स्कूल के इसी गढ़ने की कला की वजह से न सिर्फ भविष्य का प्रणेता बनने वाला याद किया जाता बल्कि स्कूल का नाम भी अनन्त काल के लिए स्वर्णिम बन जाता है. ऐसे ही बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए हमेशा तत्पर रहने वाला विद्यालय है संभावना.




आरा के शुभ नारायण नगर, मझौवां, स्थानीय ‘शान्ति-स्मृति‘ सम्भावना आवासीय उच्च विद्यालय ने मंगलवार को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, दिल्ली द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा-2023 में शामिल होने वाले विद्यालय के छात्र-छात्राओं का काउंसलिंग-सह-फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन समारोहपूर्वक किया जिसमें बच्चों को विद्यलाय से विदा लेने से पहले न सिर्फ उनका गर्मजोशी से मनोबल बढ़ाया गया बल्कि उन्हें अब बचे समय मे कैसे परीक्षा की तैयारी की जाय इसके टिप्स भी दिए गए.

काउंसलिंग-सह-फेयरवेल कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा-2023 के परीक्षार्थियों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय की प्राचार्या डाॅ0 अर्चना सिंह ने कहा कि यह परीक्षा विद्यार्थियों को अपने भविष्य को सफल बनाने का पहला एवं अहम पड़ाव है. यहीं से तय होता है कि भविष्य में हमें क्या करना है या बनना है. उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि प्रति वर्ष सम्भावना विद्यालय के 40 से 50 बच्चें बोर्ड परीक्षा में 90% (नब्बे प्रतिशत) से ज्यादा अंक प्राप्त करते हैं ! उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थी विद्यालय की परम्पराओं का निर्वहन करते हुए अपने लक्ष्य के प्रति गंभीर होकर इस पड़ाव को सफलतापूर्वक पार करेंगे तथा विद्यालय के गौरव को और आगे बढ़ायेंगे. उन्होंने परीक्षार्थियों को बोर्ड परीक्षा से संबंधित कई अहम् सुझाव दिये तथा सभी परीक्षार्थियों को उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनायें दी.

परीक्षा की तैयारी के लिए निदेशक ने दिया टिप्स

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिक्षाविद सह विद्यालय के निदेशक डाॅ0 कुमार द्विजेन्द्र ने बोर्ड परीक्षा-2023 में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी के लिए तथा परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए कई महत्वपूर्ण टिप्स दिये.

1) उन्होंने छात्र-छात्राओं को समय प्रबन्धन के साथ पाठयक्रम के अुनसार पढ़ाई करने की सलाह दिया.
2) उन्होंने कहा कि परीक्षा प्रारम्भ होने में अब बहुत ही कम समय रह गया है. ऐसे में छात्र-छात्राओं को NCERT की पाठ्य-पुस्तकों से सभी विषयों का रिविजन करना चाहिए.
3) उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं को CBSE द्वारा जारी बोर्ड परीक्षा के लिए माॅडल प्रश्न-पत्र को हल करके लिखने का अभ्यास करना चाहिए.
4) उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि बच्चों को प्रश्न का उत्तर याद रहने के बावजूद भी समय कम रहने के कारण उत्तर नहीं लिख पाते हैं. इससे बचने के लिए लिखने का अभ्यास जरूरी है.
5) उन्होंने छात्र-छात्राओं को परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त तथा एकाग्र रहने के लिए सुबह में टहलने तथा योग करने की भी सलाह दी.

इस अवसर पर विद्यालय के परीक्षा-प्रभारी राजेश रमण ने सभी परीक्षार्थियों को CBSE द्वारा जारी दिशा निर्देशों को विस्तार से समझाया. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विद्यालय के उप-प्रचार्य श्री ऋषिकेष ओझा ने छात्र-छात्राओं को परीक्षा के दौरान अनुशासन में रहने की नसीहत दी.

मंच संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अरविन्द ओझाा ने किया. कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय की प्राचार्या तथा निदेशक द्वारा सभी बोर्ड पीरक्षार्थियों को उपहार प्रदान कर विदाई दिया गया. इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा देने वाले सभी छात्र-छात्रा, उनके अभिभावक तथा सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे. हर बार अपने रिजल्ट से सबको चौकाने वाले बच्चे इस बार क्या कमाल करते हैं ये तो परीक्षा के बाद ही पता चल पाएगा.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post