आरा में चित्रांश समिति ने मनाया श्री चित्रगुप्त पूजा

महिलाओं के बीच सिलाई मशीन का वितरण

शहर के विभिन्न क्षेत्र के लोगों को किया गया सम्मानित




चित्रांश परिवार के कार्यक्रम में अतिथि

चित्रांश समिति की ओर से नवीन विधालय शीतल टोला आरा में चित्रगुप्त पूजनोत्सव को हर्षोल्लास से मनाया गया . पूजा सुबह 10 बजे से शुभारंभ की गई।. पूजा तारकेशवर शरण सिन्हा उर्फ टुनटुन जी, डाक्टर रमेश कुमार सिन्हा उर्फ कर्ण जी ने किया। पूजा मे डाक्टर कुमार निर्मल उर्फ सुधीर जी,गीतकार सत्येंद्र स्नेही, यमुना प्रसाद, संतोष कुमार उर्फ गुड्डू जी,शंकर प्रसाद श्रीवास्तव,रवींद्र भारती सहित काफी संख्या में चित्रांश परिवार के सदस्य उपस्थित थे.


वही दुसरी ओर संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम, चयनित गरीब महिलाओं के बीच सिलाई मशीन का वितरण, क्वीज प्रतियोगिता के साथ- साथ समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में डाॅ सतीश कुमार सिन्हा जी को चिकित्सक रत्न पुरस्कार से डाॅ पुष्पलता ने किया, डाॅ महाबीर प्रसाद गुप्ता, डाॅ जिवेश कुमार, डाॅ अमन सिंह, समाज सेवा के क्षेत्र में प्रेम पंकज ललन जी, इन्दु श्रीवास्तव, बिना देवी, जयोत प्रकाश जैन, श्री प्रेम नाथ लाल, शिक्षा के क्षेत्र में डाॅ अमरेन्द्र शक्रवार,,डाॅ स्मिता जैन, प्रो 0 आर0 डी0 सिंह, कला के क्षेत्र में सुश्री खुशी गुप्ता, मंजूर अली , पत्रकारिता के क्षेत्र में सूर्या न्यूज चैनल के नेहा गुप्ता, नव विहार टाइम्स के अनिल कुमार त्रिपाठी, दैनिक भास्कर के छायाकार समीर अखतर और नीरज कुमार त्रिपाठी को सम्मानित किया गया.
पुजा में मुख्य अतिथि लाल दास राय , चित्रांश समिति के अध्यक्ष डाॅ ब्रजेश कुमार, डाॅ के एन सिन्हा, डाॅ बाला जी श्रीवास्तव, डाॅ सागर आनंद, सतेन्द्र स्नेही, डाॅ कुमार निर्मल सुधीर जी, तारकेश्वर शरण सिन्हा टुनटुन जी, यमुना प्रसाद , डाॅ रमेश सिन्हा, विमलेश श्रीवास्तव, संतोष सहाय, गजाधर प्रसाद दिनेश मुन्ना जी रमेश वर्मन, शंकर प्रसाद श्रीवास्तव,डाक्टर रमेश कुमार सिन्हा, पर्यावरणप्रेमी आनंद कुमार उपस्थित थें .
चित्रांश समिति के पदाधिकारियों ने समारोह के आयोजन पर होने वाली खर्च मे सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इसी तरह से भविष्य में सबका सहयोग मिलता रहा तो इस आयोजन को और भी भव्य तरीके से मनाया जायेगा। इस मौके पर उत्कर्ष स्माल फाइनेन्स और बंधन बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कलम वितरण किया।

उत्कर्ष स्माल फाइनेन्स की टीम

Pncdesk

By pnc

Related Post