आइए अब जानते हैं कि आज का दिन विभिन्न राशि के जातकों के लिए कैसा है. 1 शुभ और 1 अशुभ योग बनने से कई राशि वालों के लिए तो ये बुधवार विशेष फलदायी रहेगा वहीं मेष, धनु और कुंभ राशि वालों को संभलकर रहना होगा.
मेष – आपके लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा. एक तरफ पुरानी समस्याओं का समाधान निकलता दिखाई दे रहा है तो दूसरी ओर कुछ कन्फ्यूजन की भी स्थिति रहेगी. पैसों के लेन-देन में सावधनी बरतें. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. शारीरिक थकान के साथ-साथ मानसिक तनाव से गुजरना पड़ सकता है.
वृष- पूर्व में बनाई गई योजना पर अविलंब काम करना शुरू कर दें. क्योंकि यही कोशिश आपकी बिगड़ी हुई स्थिति को सुधारने में सहायक साबित होगी. आपका कोई अपना आज आपको फायदा पहुंचा सकता है. पुराने विवाद में आपकी स्थिति बेहतर नजर आ रही है. नौकरी-पेशा वालों के लिए पदोन्नति के योग बन रहे हैं. हालांकि लव लाइफ में थोड़ी परेशानी हो सकती है.
मिथुन – काफी व्यस्तता के बावजूद आज आप प्रसन्न और संतुष्ट रहेंगे. आज आपके अपने लोग काफी खास साबित होंगे. हालांकि किसी मामले को लेकर कुछ भ्रांतियां भी बन सकती हैं. नकारात्मक विचारों को दरकिनार कर सकारात्मक सोच के साथ काम करें. तनाव न पालें.
कर्क –कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ी खबर मिल सकती है. बहुत दिनों से चली आ रही बाधा दूर होती दिख रही है. नए सिरे से विचार कर अपनी योजनाओं में बदलाव करना आपके लिए अच्छा रहेगा. आज आपको अपने परिवार का भी सहयोग मिलता दिख रहा है. पैसों के मामले में किसी से सलाह लेना बेहतर होगा. छोटी-छोटी बातों को लेकर तनाव न पालें.
सिंह – कुछ योजनाओं में बदलाव के साथ काम शुरू करें, आज का दिन अच्छा साबित होनेवाला है. पद और पैसों के मामले में अधिकारियों का सहयोग मिल सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें और अपनी योजनाओं को सबसे साझा न करें.कोई इसका गलत फायदा उठा सकता है. अनावश्यक खर्च से बचने की कोशिश करें. सेहत का विशेष ध्यान रखें.
कन्या –नौकरीपेशा और व्यवसायियों के लिए दिन अच्छा दिख रहा है. आज आपकी साफगोई आपको सफलता के द्वार तक पहुंचाएगी. अचानक धनागमन को योग बन रहा है. योजनाओं में बार-बार बदलाव आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है. कई बातों को लेकर आप उधेड़बुन में रहेंगे. परनिंदा से बचने की कोशिश करें. यात्रा के दौरान विशेष सावधानी बरतें.
वृश्चिक – जरूरी कामों को टाले नहीं. नयी योजनाओं पर भी विचार करें, फायदा होगा. परिवार के लोगों से संबंध सुधरेंगे और सहयोग भी प्राप्त होगा. हालांकि कुछ अपने लोग आपको परेशान भी कर सकते हैं. दोस्तों के काम पर व्यय हो सकता है जो आपको तनावग्रस्त रखेगा.
तुला-आज का अच्छा काम भविष्य में आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है वहीं पूर्व में किए हुए किसी काम से आज आपको फायदा पहुंच सकता है. फंसा हुआ धन मिलने का योग बन रहा है. वाणी पर नियंत्रण रखें और पूरी सहनशीलता के साथ अपना काम करें. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे. सेहत सामान्य रहेगी.
धनु- अप्रत्याशित ढंग से दोस्तों का मिला सहयोग आज आपको फायदा पहुंचा सकता है. हालांकि किसी नयी योजना पर काम करना आपको नुकसान दे सकता है. नकारात्मक विचारों को हटाकर सकारात्मक सोच के साथ काम करें और खुद की क्षमताओं पर भरोसा रखें. सोच समझकर लेन-देन करें. सेहत का विशेष ध्यान रखें.
मकर –आज आप बहुत व्यस्त रहेंगे और किसी बड़ी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे. करियर में आगे बढ़ने के सुअवसर भी आज मिलेंगे. बशर्ते दूसरों की बातों को भी सकारात्मक तरीके से लें. अनावश्यक खर्च आपको परेशानी में डाल सकता है. परिवार के लोगों की नाराजगी भी झेलनी पड़ सकती है. व्यवसायियों के लिए निवेश फायदेमंद साबित हो सकता है. सेहत सामान्य रहेगी.
कुंभ- सामाजिक जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए अच्छा दिन है. वाद-विवाद में विजय को योग दिख रहा है और उच्च अधिकारियों की कृपा भी मिलती दिख रही है. हालांकि कुछ भी बोलने से पहले अच्छी तरह सोचे-विचारें. अनावश्यक खर्चे आपको परेशान कर सकते हैं. लंबी यात्रा को स्थगित करें, आपके लिए फायदेमंद होगा. सेहत अच्छी रहेगी.
मीन – कई लोगों के सहयोग से आज आपके काम बनते नजर आ रहे हैं. हालांकि कुछ मामलों में आपको उदार बन कर त्याग करना पड़ सकता है. अनावश्यक तनाव न पालें. जीवनसाथी से संबंध मधुर होंगे. आर्थिक दृष्टि से आज आपके लिए अच्छा दिन है. पिता की सेहत परेशान कर सकती है.
पंडित उमेश कुमार मिश्रा