पटना।। एनडीए में नये सरकार के गठन की तैयारी तेज हो गई है. जदयू और भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार को नेता चुना जाएगा. इन सबके बीच सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर विधानसभा भंग करने की सिफारिश की है.


इधर पटना जिला प्रशासन ने 17 से 20 नवंबर तक गांधी मैदान में आमलोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.
इधर नयी सरकार में सम्राट चौधरी के अलावा मंगल पांडे, नितिन नवीन और रामकृपाल यादव, संजय सरावगी के अलावा विजय चौधरी, श्रवण कुमार, लेशी सिंह, मदन सहनी और श्याम रजक, विजेंद्र यादव के मंत्री बनने की चर्चा है. इस बार मांझी की पार्टी के अलावा चिराग पासवान की लोजपा आर और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के भी एनडीए सरकार में शामिल होने की संभावना है. रविवार को एनडीए के तमाम नेताओं का सीएम आवास में आना जाना लगा रहा. जीतकर आए भाजपा, हम, जदयू और अन्य दलों के नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की.
pncb
