
चित्रकार कौशलेश कुमार को मिलेगा “बिहार कला पुरस्कार सम्मान 2025”
आरा, 13 सितम्बर। भोजपुर जिले के लिए गौरव का क्षण आया है। जिले के अनाईठ मोहल्ला निवासी और प्रख्यात चित्रकार कौशलेश कुमार का चयन बिहार सरकार द्वारा प्रतिष्ठित “बिहार कला पुरस्कार सम्मान 2025” हेतु किया गया है।
12 सितम्बर को विकास भवन, पटना में आयोजित समारोह में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मोतीलाल प्रसाद की अध्यक्षता में यह घोषणा की गई। इस अवसर पर विभागीय सचिव प्रणव कुमार, निदेशक रूबी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
समकालीन युवा कलाकार सम्मान
वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु घोषित “समकालीन युवा कलाकार सम्मान – राधा मोहन समकालीन कला नवोदित पुरस्कार” के लिए कौशलेश कुमार का चयन हुआ है।

यह सम्मान 24 सितम्बर 2025 को पटना में एक भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा।
कला और समाज के बीच सेतु
26 जनवरी 1985 को जन्मे कौशलेश कुमार ने आरा से शिक्षा की शुरुआत कर काशी हिंदू विश्वविद्यालय से BFA और लखनऊ विश्वविद्यालय से MFA की उपाधि प्राप्त की। उनकी कलाकृतियाँ केवल रंगों का मेल नहीं, बल्कि आत्मा और समाज के बीच संवाद का माध्यम मानी जाती हैं।
कौशलेश वर्तमान में गुवाहाटी स्थित केवी आईओसी, नूनमाटी में कला शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं और नई पीढ़ी को कला, संस्कृति और जीवन मूल्यों से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं।
भोजपुर के लिए गौरव
कौशलेश कुमार के चयन पर भोजपुर के जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया (भा.प्र.से.) और कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अनुप्रिया ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल भोजपुर, बल्कि संपूर्ण बिहार की कला परंपरा को नई ऊँचाई प्रदान करेगी। यह सम्मान केवल एक व्यक्ति की उपलब्धि नहीं, बल्कि संपूर्ण भोजपुर, शाहाबाद अंचल और बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक चेतना का उत्सव है।
आरा से ओ पी पाण्डेय की रिपोर्ट
