5 जनवरी को पटना आयेंगे PM नरेन्द्र मोदी

350वें प्रकाशोत्सव में शामिल होंगे प्रधानमन्त्री 

गुरु गोविंद सिंह के जन्मोत्सव में शामिल होंगे कई केंद्रीय मंत्री 




गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव में PM नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. वह पांच जनवरी को पटना आयेंगे और कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उसी दिन दिल्ली लौट जायेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रधानमंत्री के पटना आने की सूचना राज्य सरकार को दे दी है. कैबिनेट विभाग ने पीएमओ से पीएम के पूरे कार्यक्रम की जानकारी मांगी है.पटना में देश-विदेश से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. गांधी मैदान में श्रद्धालुओं के ठहरने के लिये विशेष व्यवस्था की गयी है. उत्सव के समापन समारोह में पीएम की ओर से आने की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है जबकि प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा राज्य सरकार को आगमन की सूचना दे दी गयी है.