नवरात्र के साथ दुर्गा पूजा पंडाल भी लगे सजने

By pnc Oct 1, 2016

दुबई का इगल टावर

60 फीट का भुट्टा का गेट




45 फीट का डायनोसोर

भारतीय सेना का टैंक और अग्नि मिसाइल

तमिलनाडू के शोर मंदिर के तर्ज पर भव्य पंडाल 

6d47ab2c-b700-49aa-ab4c-beb22633bebd-1

दुर्गा पूजा में पटना आने की सोच रहे है तो जरुर आइये क्योंकि इस बार दुर्गा पूजा में राजधानी में रौनक ही रौनक आपको मिलेगी. कई जगहों पर भव्य पंडाल बनाए जा रहे हैं तो कहीं सजावट और मूर्ति को लेकर विशेष कारीगर आए है जो अपनी कला प्रतिमाओं से लोगों का मन मोह लेंगे.वहीँ दूसरी ओर जिला प्रशासन,श्री कृष्णस्मारक समिति और कला संस्कृति विभाग की ओर से कई रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है .डाकबंगला चौराहे के पास इस बार का दुर्गा पूजा कुछ ख़ास होगा.डाकबंगला पर 10 भव्य ऐसे गेट मिलेंगे जो आपके उत्साह को दुगना कर देंगे .दुबई का इगल टावर ,60 फीट का भुट्टा का गेट,45 फीट का डायनोसोर ,भारतीय सेना का टैंक ,अग्नि मिसाइल के साथ बच्चों के लिए भी कई आकर्षण इस बार दिखेंगे . मूर्ति निर्माण के लिए कोलकाता के प्रसिद्ध कलाकार जगरनाथ पाल देवी दुर्गा की प्रतिमा बना रहे है. इस पूजा का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा ,इस आशय की जानकारी देते हुए नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार टोनी ने बताया कि इस सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन के साथ मिल कर एक टीम का गठन किया गया है जो CCTV के माध्यम से पुरे इलाके पर नजर रखेगी. इस पूजा में 500 सदस्य लागाये गए है जो अलग अलग क्षेत्र में निगरानी रखेंगे..

By pnc

Related Post