कमल हासन फ्रांस के शेवलियर अवार्ड के लिए चयनित
कमल हासन को ‘द नाईट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स’अवॉर्ड देगी फ्रांस सरकार.एक समारोह में उन्हें यह सम्मान दिया जाएगा. इस अवार्ड के मिलने की घोषणा पर 61 वर्षीय अभिनेता कमल हासन ने कहा कि ये मेरे लिए एक और उपलब्धि होगी.