बेगुसराय में युवानीति आरा की प्रस्तुति तेंतू को दर्शकों ने सराहा

By pnc Dec 12, 2016

राष्ट्रीय नुक्कड़ लाइव थियेटर फेस्टिवल २०१६

कड़ाके की ठंड को मात देता चतुर्थ राष्ट्रीय नुक्कड़ लाइव थियेटर फेस्टिवल २०१६ का आयोजन चन्द्र कुमार बादल मंच,दिनकर भवन बेगुसराय में चल रहा है.इस वर्ष रंगकर्मी वीजन भट्टाचार्य जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर नुक्कड़ नाट्य प्रस्तुति का आयोजन किया गया है जिसमें देश के कई महत्वपूर्ण नाट्य संगठन शिरकत कर रहे हैं.इसी कड़ी में नुक्कड़ लाईव थियेटर फेस्टिवल-2016 बेगूसराय में तीसरे दिन  युवानीति , आरा की प्रस्तूति हुई  नाटक तेंतू .




15415992_894417354023131_1763064645_n 15416113_894417244023142_1661833194_n 15423615_894417200689813_463827838_n 15451114_894416680689865_1676143971_n

नुक्कड़ नाटक  तेंतू के लेखक है  कन्हाई लाल .उनके  मणिपुरी फोल्क नाटक का रुपान्तरण ( रुपान्तरण- युवानीति,आरा ने किया है .इस नाटक के निर्देशक थे  सूर्यप्रकाश. नाटक में वर्तमान परिवेश में सामाजिक संरचना पर तीखा प्रहार करता है .नुक्कड़ नाटय प्रस्तुती के अलावा कवयित्री रुपम झा का काव्य पाठ भी नुक्कड़ लाईव थियेटर  में हुआ .

१३ दिसम्बर को  ‘मै नहीं जानता’ कविता कोलाज निर्दैशक -रोहित दूसरा,हिंसा के खिलाफ ( बेगूसराय की कविताएँ ) कविता कोलाज निर्देशक-दीपक सिन्हा की प्रस्तुती होगी .

By pnc

Related Post