योगेश्वर दत्त की शादी शीतल से 1 रुपये में

By pnc Jan 17, 2017

ओलिंपिक में देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाले रेसलर योगेश्वर दत्त की शादी शीतल से 1 रुपये  में 

गाँव के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने दिए 10 करोड़ का तोहफा




ओलिंपिक में देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाले रेसलर योगेश्वर दत्त की शादी हो गई.शादी का समारोह दिल्ली के अलीपुर में आयोजित किया गया जिसमें खेल और राजनीति से जुड़े कई दिग्गज की उपस्थिति से योगेश्वर की शादी को यादगार बना दिया.इनमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर और बीजेपी के सीनियर नेता मुरली मनोहर जोशी शामिल थे. इसके अलावा हरियाणा में आम आदमी पार्टी के नेता नवीन जयहिंद अपनी पत्नी और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल के साथ शादी में शिरकत की.

 

योगेश्वर दत्त के पुश्तैनी गांव भैंसवाल में भी शादी की धूम रही. शादी से जुड़ी सभी रस्में यहीं पर पूरी की गईं. इस मौके पर मुख्यमंत्री खट्टर ने योगेश्वर दत्त के गांव के विकास के लिए 10 करोड़ देने का ऐलान किया. मुख्यमंत्री का कहना था कि योगेश्वर ने देश का नाम रोशन किया है लिहाजा गांववालों की सभी मांगें पूरी होंगी. उन्होंने गांव में राजकीय कॉलेज खोलने की भी बात कही. योगेश्वर की शादी हरियाणा में कांग्रेस नेता जयभगवान शर्मा की इकलौती बेटी शीतल से हुई है. योगेश्वर ने कहा कि यह शादी दहेज़ मुक्त हुई है सिर्फ एक रुपये में शादी की गई है जिससे लोगों को दहेज़ मुक्त विवाह के लिए प्रेरणा मिल सके .

By pnc

Related Post