यक्षिणी शताब्दी दौड़ का पटना में आयोजन

By pnc Oct 16, 2016

बच्चे और बड़ों ने लिया भाग 

कई आला अधिकारी भी दौड़े 




यक्षिणी की मूर्ति के सम्मान में  यक्षिणी शताब्दी दौड़

कला संस्कृति एवम युवा विभाग के बिहार के तत्ववाधन में जिलाप्रशासन द्वारा आयोजित यक्षिणी की मूर्ति के सम्मान में  यक्षिणी शताब्दी दौड़ का आयोजन कारगिल चौक से पटना संग्रहालय तक किया गया .इस दौड़ में कला संस्कृति एवम युवा विभाग के मंत्री शिवचन्द्र राम, प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल समेत कई स्कूलों के बच्चों और अधिकारियों ने शिरकत किया .विदित हो कि यक्षिणी मूर्ति के मिलने का यह सौवां साल है ,जिसके लिए राज्य सरकार बिहार कला दिवस समेत कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है .बिहार कला दिवस 18 अक्टूबर को आयोजित किया गया है .

2989d318-058b-4afe-ac4b-0473d9556c3b d9a12d6e-9d96-4186-abd9-a0545991b084 630d7c38-10b4-4f89-875c-70e45bc275e6 dec9e352-cee6-4e35-a75d-bf0dd4700f23

 

By pnc

Related Post