वर्ल्ड स्कॉलर कप में बच्चों के बीच श्रेष्ठता का मुकाबला

By Amit Verma Oct 19, 2016

आज के बच्चे हैं कल के राष्ट्र निर्माता- आलोक कुमार, एडीजी

पटना रेडिएंट स्कूल में वर्ल्ड स्कॉलर कप का आयोजन




??????????????????
??????????????????

??????????????????

??????????????????

??????????????????

पटना के खगौल में रेडिएन्ट इंटरनेशनल स्कूल में वर्ल्ड  स्कॉलर कप का दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम से हुआ. कार्यक्रम का शुभारम्भ आलोक कुमार( एडीजी ( पुलिस ), स्कूल के चेयरपर्सन विशाल सिंह, प्राचार्य कर्नल प्रेम प्रकाश ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर आलोक राज ने कहा कि आज के बच्चे .कल के राष्ट्र निर्माता हैं. बच्चों को पढाई-लिखाई के साथ सभी गुणों से निपुण होना चाहिए. एडीजी ने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने के लिए रेडियेंट स्कूल के प्रयासों की भी तारीफ की. स्कूल के चेयरपर्सन विशाल सिंह ने उम्मीद जताई कि बच्चे अपने सुन्दर भविष्य का  निर्माण कर देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान  करेंगे. प्राचार्य कर्नल प्रेम प्रकाश ने अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता छात्रों की प्रतिभा और कौशल को निखार कर उनके अंतर्मन को चिंतन करने के लिए बेहतर मंच प्रदान कर रही है. वर्ल्ड स्कॉलर कप जैसी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के पूर्वी भारत के पटना चक्र की मेजबानी कर रहे रेडिएन्ट इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों सहित शहर के अन्य प्रतिष्ठित विद्यालयों के अलावा पूर्वी भारत के अन्य हिस्सों से आए लगभग 350 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर श्रेणियों के वाद विवाद और सहलेखन जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें छात्रों को विभिन्न चरणों से गुजर कर अपनी श्रेष्ठता प्रमाणित करनी थी. 19 अक्टूबर को पटना स्थित होटल पनाश में विजयी प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया जाएगा. इस मौके पर विद्यालय की निदेशिका रीता सिंह स्कूल की उप प्राचार्या मनीषा एवं सुजाता आरती के अलावा सलिल  विदेशी प्रतिनिधि भी मौजूद थे.

रिपोर्ट- अजीत

Related Post