‘विशेश्वर ओझा हत्याकांड की जांच में देरी क्यों?’

By Amit Verma Nov 2, 2016

खबर आरा के शाहपुर से है. जहां बीजेपी के दिवंगत प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा की हत्या के नामजद आरोपित आज भी खुले घूम रहे हैं. मुख्य आरोपितों की गिरफ़्तारी और हत्याकांड में सफेदपोश लोगों की संलिप्तता की जांच में शिथिलता बरतने से दिवंगत नेता के परिजन आहत हैं.shahpur-pic

file-photo-visheswar-ojha
विशेश्वर ओझा (फाइल फोटो)

इस पूरे मामले को लेकर दिवंगत विशेश्वर ओझा के भाई भुअर ओझा ने केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की और हत्याकांड में पुलिस कार्रवाई से उन्हें अवगत कराया. भुअर ओझा ने आगे की कार्रवाई के लिए केन्द्रीय मंत्री से विचार-विमर्श किया.




उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड में हो रही लापरवाही और पुलिस जांच के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की जाएगी.
बता दें कि इसी वर्ष 12 फरवरी को शाहपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव के बाजार में नामजद आरोपियों द्वारा तत्कालीन बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा की हत्या कर दी गई थी. इस मामले के मुख्य आरोपी अबतक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

 

रिपोर्ट- शाहपुर से दिलीप ओझा

Related Post