भोजपुरी की पढ़ाई शुरू करने के लिए विश्वविधालय में तालाबंदी

By pnc Sep 3, 2016

भोजपुरी की पढ़ाई जल्द शुरू हो

छात्र समागम विश्वविधालय कमिटी ने विश्वविधालय परिसर में भोजपुरी की पढ़ाई शुरू करने के लिए आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया.भोजपुरी की पढ़ाई पर लगे रोक के विरोध में छात्र नेताओं ने विश्वविधालय के प्रशासनिक भवन के सामने कुलपति का पुतला दहन कर धरना पर बैठ गए.छात्र नेताओं ने कुलपति के खिलाफ नारेबाजीकी और भोजपुरी की पढ़ाई शरू करने की मांग की.युवा रंगकर्मी छात्र नेता अविनाश राव सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भोजपुरी हमारी मातृभाषा है.ये हमारी माँ है और माँ का अपमान कोई भी बर्दास्त नहीं कर पाएगा.विश्वविधालय भोजपुरी की पढ़ाई हर महाविधालय में चालू करे नहीं तो आंदोलन तेज किया जाएगा.




वि वि अध्यक्ष अध्यक्ष कुमुद पटेल ने कहा की 20 वर्षो से भोजपुरी की पढ़ाई बिना अनुमति के हो रही थी अचानक बंद कर दिया गया.सबसे पहले तो दोषियों पर कार्रवाई की जाए, जिनके लापरवाही की वजह से भोजपुरी विभाग को मान्यता नहीं मिली.उन्होंने मांग की भोजपुरी की पढ़ाई जल्द से जल्द चालू किया जाए.इस प्रदर्शन में कुमुद पटेल,बिकु सिंह प्रधान,मोनू यादव,अविनाश राव,रोहन कुशवाहा,रविकेश कुशवाहा,चंदन सिंह,रवि मिश्रा,नविन सिंह,अभिषेक सिंह,मनीष बाबा,चीकू सिंह,सीके बादल,राजु यदुवंशी,रवि यादव सहित कई छात्र नेता शामिल हुए.
unnamed (1)

unnamed (2)

Related Post