भारत और वियतनाम के बीच कई समझौते

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वियतनाम की यात्रा पर है इस अवसर पर हनोई वियतनाम में राष्ट्रपति भवन में उनका भव्य स्वागत किया गया.इस दौरान वियतनाम के प्रधानमंत्री Nguyen Xuan Phuk भी मौजूद थे.नरेंद्र मोदी की वियतनाम यात्रा के पहले दिन दोनों देशों के बीच डिफेंस और आईटी समेत कई अन्य महत्वपूर्ण मामलों में सहयोग को लेकर समझौतों पर हस्ताक्षर कर दिए गए.पिछले 15 सालों में इस देश की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांत ने किया.
MODI VITNAAM
नरेन्द्र मोदी वियतनाम के राष्ट्रपति भवन में मछलियों को चारा खिलाते हुए