बाबू कुंवर सिंह विजयोत्सव – भव्य तैयारियां अपने अंतिम चरण में
शिवपुर घाट से कुच करेगी “कुँवर” की फौज
विजयोत्सव समारोह की तैयारी अंतिम चरण में
3 दिवसीय होगा समारोह,
समारोह के मुख्य अतिथि होंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार







इस मौके पर जगदीशपुर किला परिसर सहित जगदीशपुर के दुलौर गांव में भाला फेंक,कुश्ती,कबड्डी समेत कई प्रतियोगिताओँ का आयोजन किया 
जाएगा. आयोजन स्थल पर रात मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. वही 23 अप्रैल को आरा के महाराजा कॉलेज स्थित आरा हाउस से रिले मशाल निकाला जाएगा जो जगदीशपुर तक पहुँचेगा और उसके बाद आरा हाउस में भी बाबू वीर कुँवर सिंह के जीवन पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा.


वीर बांकुड़ा बाबू कुँवर सिंह की जन्मस्थली जगदीशपुर में 3 दिवसीय इस विजयोत्सव समारोह के पहले दिन CM नीतीश कुमार,डिप्टी CM सुशील मोदी समेत कई मंत्री और विधायक मौजुद रहेंगे. पूरा किला परिसर CCTV कैमरे की निगरानी में रहेगा साथ ही सुरक्षा की अचूक व्यवस्था 
प्रशासन द्वारा की जा रहीं हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सभा स्थल के लिए 70 फीट लम्बा व 40 फीट चौड़ा वाटर प्रूफ भव्य पंडालनुमा सभागार का निर्माण किया जा रहा है. मंच निर्माण में जोर-शोर से कारीगर लगे हुए हैं. 25 एकड़ में फैले विजयोत्सव समारोह स्थल पर राजस्थान के पुष्कर से आए कारीगरों द्वारा आकर्षक 25 वातानुकूलित स्विस काटेज बनाया गया है. टायलेट व बेड सहित सारी सुविधाओं से लैस इन कॉटेजों में बाहर से आये अतिथि ठहरेंगे. समारोह में हिंदी के साथ भोजपुरी के नामचीन गायक और गायिका अपना जलवा बिखेरेंगे. भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक भरत शर्मा,गायिका मालिनी अवस्थी, उषा कुमारी, 
मोहन राठौर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. इस मौके पर झिझिया नृत्य के अलावा कई अन्य कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी.




कार्यक्रम स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए पंडाल बनाये जा रहे है जहां लोग विभिन्न कलाओं का लुत्फ उठाएंगे वही लजीज व्यंजनो के स्टॉल की व्यवस्था की गई है जहां भोजन के शौकीन लोग लजीज पकवानों का आनंद उठाएंगे. सभा स्थल पर जाने के लिए 10 भव्य गेट का निर्माण किया गया है. फिलहाल जिला प्रशासन द्वारा इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए वीर कुंवर सिंह किला मैदान और आरा के महाराजा 
कॉलेज स्थित “आरा हाउस” का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. साथ ही किला को आकर्षक रूप देने के लिए किले के नीचले भाग वाले मैदान में फूल-पौधे, और लाइट की व्यवस्था के साथ ही उसके साफ-सफाई का कार्य भी युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है जो अपने अंतिम रूप में है. वही किला के ऊपरी भाग में कृत्रिम घास लगाई जा रही है और दीवारों पर कलाकारों द्वारा आकर्षक कलाकृतियां बनायी गयी है.


किले के अन्दर वायरिंग की समुचित व्यवस्था भी की गई है. संग्रहालय को साफ सुथरा कर वीर कुंवर सिंह की जीवनी से संबधित कई तरह के लेख व पोस्टर संकलन कर उसे संग्रहालय में जगह दिया जा रहा है. पुरातत्व विभाग द्वारा संग्रहालय परिसर में अस्त्र-शस्त्र भी समय से पूर्व लगाया जाएगा जिसकी तैयारियां जोरों पर है.
https://youtu.be/jdxm1w1ZgDE