बिहार विधान सभा के शीतकालीन सत्र का हंगामेदार शुरुआत




विधानसभा का घेराव करेंगे शिक्षक अभ्यर्थी

नीतीश ने किया विधान परिषद के कॉरिडोर का उद्घाटन

बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले भाजपा ने रोज़गार को लेकर हंगामा किया. विधानसभा के मुख्य द्वार पर भाजपा के विधायकों ने रोजगार के मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार पर नौकरी के नाम पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. नियुक्ति हो चुके विभिन्न विभागों के कर्मियों के बीच पिछले दिनों राज्य सरकार द्वारा दोबोरा नियुक्ति पत्र बांटने को लेकर भाजपा ने सरकार पर जोरदार हमला बोला है. वहीँ बिहार विधान परिषद के कॉरिडोर का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने किया गया. कॉरिडोर का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष, विप सभापति समेत कई मंत्री मौजूद रहे. विपक्ष के लोग भी रहे मौजूद.

विधानसभा का घेराव करेंगे शिक्षक अभ्यर्थी

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के आह्वान पर सातवें चरण के प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थी मांगों को लेकर विधानसभा मार्च करेंगे. प्राथमिक शिक्षक बहाली के नोटिफिकेशन जारी करने की मांग को लेकर यह मार्च किया जायेगा. संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर गौरव ने बताया कि करीब चार सालों से शिक्षक अभ्यर्थी सीटेट, बीटेट पास कर सड़क पर आंदोलन को विवश हैं. संघ के द्वारा पिछले 38 दिनों से गर्दनीबाग में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा है.

PNCDESK

By pnc

Related Post