सरकार भाजपा से डर गई है कि पार्टी की बैठक नहीं होने देना चाहती:  सम्राट चौधरी




नीतीश जी इतने नीचे स्तर पर गिरेंगे ये सोचा नहीं था

बूथ जीतेंगे तो चुनाव जीतेंगे: सम्राट चौधरी

पटना में भाजपा  कार्यसमिति की बैठक शुरू

लोकसभा चुनाव 2024 पर हो रहा है मंथन

24 घंटे पहले सरकार ने उर्जा स्टेडियम की बुकिंग कैसिंल की

कार्यसमिति की बैठक बेली रोड के रूपसपुर में स्थित किसान पैलेस में

सम्राट चौधरी के प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद भाजपा  की पहली कार्यसमिति की बैठक हो रही है. बैठक में पार्टी के बड़े नेता, सांसद, विधायक शामिल हुए हैं. इस मीटिंग में 9 दिन पहले भाजपा  में शामिल हुए आरसीपी सिंह भी पहुंचे. इस अवसर पर  प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम बूथ जीतेंगे तो चुनाव जीतेंगे. बूथ कैसे जीतेंगे उस पर मंथन किया जाएगा. इस दौरान सम्राट चौधरी ने मोदी सरकार के 9 साल को बेमिसाल बताया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद की गरीबों को घर मिला, उनके बैंक खाते खुले. किसानों के सम्मान की बात सब करते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने उनका असली सम्मान किया है. केंद्र में गरीबों की सरकार है.​​ पहले ये बैठक ऊर्जा ऑडिटोरियम में होनी थी, लेकिन सरकार ने उसकी बुकिंग कैंसिल कर दी. अब ये मीटिंग बेली रोड के रूपसपुर में स्थित किसान पैलेस में हो रही है.  बिहार भाजपा  की बैठक से 24 घंटे पहले सरकार ने ऊर्जा ऑडिटोरियम की बुकिंग कैंसिल कर दी थी. इसे लेकर बीजेपी सरकार पर हमलावर है. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार भाजपा  से इतना डर गई है कि पार्टी की बैठक नहीं होने देना चाह रही है. ये अपने आप में लोकतंत्र की हत्या है.

वहीं, बुकिंग कैंसिल करने को लेकर तर्क दिया गया कि इस ऑडिटोरियम में कोई राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाता है. इसलिए इसे रद्द कर दिया गया. 20 मई को ऊर्जा ऑडिटोरियम में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक तय थी. अब रद्द होने के बाद इसे दूसरी जगह पर किया जा रहा है. इस पूरे मामले पर भाजपा  प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है. नीतीश जी इतने नीचे स्तर पर गिरेंगे ये सोचा नहीं था. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को सरकार नहीं होने देना चाहती है. ऊर्जा विभाग के ऑडिटोरियम को पैसे देकर बुक कराया गया था, लेकिन नीतीश जी की सरकार हमें कार्यक्रम करने से रोकना चाहती है. अगर वहां राजनीतिक कार्यक्रम नहीं होना था तो बुकिंग के टाइम ही कैंसिल करना चाहिए था. 24 घंटे पहले क्यों रद्द किया गया. भाजपा  प्रदेश अध्यक्ष ने ये भी कहा कि अब ऊर्जा ऑडिटोरियम में कोई भी पार्टी, किसी भी तरह का राजनीतिक कार्यक्रम करती है तो भाजपा उसका विरोध करेगी.

PNCDESK