अपहरण उद्योग बना बिहार,तीन साल के बच्चे का अपहरण
तीन साल का बच्चा 6 लाख की फिरौती
खेलने के दौरान किया गया अपहरण
बिहार के कैमूर जिले में तीन वर्षीय बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है. तीन साल का श्रेयांश रविवार को सुबह घर के बाहर खेल रहा था तभी उसका किसी ने उसका अपहरण कर लिया. श्रेयांश के गायब होने के बाद परिवारों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कही पता नहीं चला. बाद में एक अनजान नंबर से फोन आया और 6 लाख रुपये फिरौती की मांग की गई. मामला रामगढ़ थाने के जमुरना गांव का है. इस घटना की प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है .