फिर सलाखों के पीछे होंगे शहाबुद्दीन !

By pnc Sep 14, 2016

30 मामलो में ट्रायल शुरू करने के लिए पटना हाई कोर्ट में अपील दाखिल करेगी सरकार 

परिजन अब सुप्रीम कोर्ट की शरण में 




बिहार के सिवान में पत्रकार राजदेवरंजन की हत्या मामले में राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका के जरिए जेल से छूटे बाहुबलि शहाबुद्दीन और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप सिंह के खिलाफ FIR और सिवान एसपी के ख़िलाफ हत्या के आरोपियों मोहम्मद कैफ और मोहम्मद जावेद की मदद और बचाने खिलाफ भी जांच की मांग की है.याचिका में  मामले को दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग के साथ -साथ रंजन के परिवार को सुरक्षा और मुवावजा दिए जाने की मांग की गयी है. इस याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हो सकती है.गुरुवार को चंदा बाबू के परिवार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में शहाबुद्दीन की जमानत को चुनौती देने वाली याचिका दायर हो रही है जिसकी पैरवीमशहूर वकील प्रशांत भूषण करेंगें.  राज्यसरकार शाहबुद्दीन के खिलाफ 30 मामलो में ट्रायल शुरू करने के लिए पटना हाई कोर्ट में अपील दाखिल करेगी .पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड की जाँच  सीबीआई जल्द ही शुरू कर सकती है .वहीँ पत्रकार हत्याकांड का एक आरोपी मो कैफ उर्फ़ बंटी के खिलाफ सीवान पुलिस को वारंट मिल गया है.एक दूसरे मामले में मो कैफ के घर पर इश्तहार लगाया गया है कि वो 24 घंटे में पुलिस के सामने हाजिर नहीं हुआ  तो पुलिस  कुर्की वारंट भी ले सकती है .

 

images.

वहीँ मो. कैफ को लेकर  सोशल मीडिया में बवाल  मचा है एक के बाद एक फोटो असामने आ रहे है . यहां तक कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप को किसी कार्यक्रम में बुके देते भी दिखा वो तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लेकिन यह क्या जिस कैफ को लेकर शहाबुद्दीन का मीडिया ट्रायल चल रहा है और पत्रकार राजदेव का हत्यारा बताया जा रहा है उसके साथ तो राजदेव के भी संबंध रहे हैं. अब तो सीबीआई और सिवान पुलिस को इसकी भी जांच करनी चाहिए कि राजदेव के कैफ के साथ किस तरह के संबंध थे  जो खुलेआम किसी कार्यक्रम में दोनों साथ दिख रहे हैं.

Related Post