पूर्व मध्य रेल सेमीफाइनल में

By pnc Jan 11, 2017

मोइनुल हक स्टेडियम में चल रहे तृतीय ऑल इंडिया सुनैना वर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत आज खेले गए मुकाबले में पूर्व मध्य रेल एकादश ने मध्यप्रदेश एकादश को 114 रन से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

पुतुल फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में मुकाबले में रणजी खिलाड़ियों से सुसज्जित ईसीआर एकादश के कप्ता राकेश सिन्हा ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. ईसीआर के बल्लेबाजों ने अपने कप्तान के फैसले का कद्र करते हुए पूरे 40 ओवर में छह विकेट पर 270 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. सर्वाधिक 77 रन निशांत कुमार ने 68 गेंद पर नौ चौका व एक छक्का के सहारे बनाये. निशांत ने 98 मिनट तक बैटिंग किया. कप्तान राकेश सिन्हा ने 85 मिनट की बैटिंग में 58 गेंद पर छह चौका के सहारे 38 रन बनाये. विकास रंजन ने तीन चौका के सहारे 62 मिनट में 38 गेंद पर 38 रन बनाये. मृत्युंजय यादव ने 62 मिनट में 42 गेंद पर 36 रन चार चौका व एक छक्का के सहयोग से बनाया. रेलवे की टीम को अतिरिक्त के रूप में 38 रन मिला. मुरलीधर गुप्तान ने 65 रन देकर दो विकेट चटकाये. सुदर्शन सिंह ने भी 46 रन देकर दो विकेट लिये.




जवाब में बैटिंग करते हुए मध्यप्रदेश एकादश की पूरी टीम 39.1 ओवर में 156 रन पर आउट हो गई. सर्वाधिक 37 रन रौनक साहनी ने 41 गेंद पर 42 मिनट में चार चौका के सहारे बनाये. शिवांस शर्मा ने 26 रन 55 मिनट में 36 गेंद पर बनाये. निखिल ने 83 मिनट की बैटिंग में 50 गेंद पर 23 रन बनाये. पी विश्वकर्मा ने 23 रन बनाये. रेलवे की ओर गेंदबाजी करते हुए केशव कुमार ने 8 ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट चटकाये. राकेश सिन्हा ने 23 रन देकर दो विकेट लिये.
इस तरह से यह मैच ईसीआर ने 114 रन से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. मैच समाप्ति के बाद मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि योजना व विकास विभाग, बिहार सरकार के पूर्व निदेशक परमेश्वर प्रसाद ने ईसीआर के निशांत कुमार को प्रदान किया. इस मौके पर आयोजन सचिव मनीष वर्मा, संयोजक विवेक राणा के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.
संक्षिप्त स्कोर
ईसीआर एकादश-40 ओवर में छह विकेट पर 270 रन निशांत 77, राकेश सिन 38, विकास रंजन 38, मृत्युंजय यादव 36, केशव कुमार 18, रोहित राज 14, मुरलीधर गुप्ता 2/65, सुदर्शन सिंह 2/46, आलेख मेहता 1/48
मध्यप्रदेश एकादश-39.1 ओवर में 156 रन पर ऑल आउट शिवांस शर्मा 26, निखिल 23, रौनक साहनी 37, पी विश्वकर्मा 23, केशव कुमार 3/42, राकेश सिन्हा 2/23, तबरेज आलम 2/21, निशांत 1/1


आयोजन सचिव मनीष वर्मा के अनुसार कल कोई मैच नहीं होगा. अगला मैच 12 जनवरी को मेकॉन एकादश और विक्रमशिला एकादश के बीच खेला जायेगा.
तृतीय अखिल भारतीय सुनैना वर्मा स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में पूर्व मध्य रेलवे एकादश ने 114 रनों से मध्य प्रदेश एकादश को हराया. मैच समाप्ति के उपरांत पूर्व मध्य रेलवे के निशांत कुमार को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार देते बिहार सरकार के योजना आयोग के पूर्व निदेशक परमेश्वर प्रसाद, साथ में पुतुल फाउंडेशन के सचिव मनीष वर्मा एवं संयोजक विवेक राणा.

Related Post