सुलेखा कुमारी नें तान्वी आर्या को हरा जीता मेडल




बालिका अंडर-13 : बिहार सबजूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का फाइनल में की जीत हासिल

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने सुलेखा को किया सम्मानित

खगड़िया के चित्रगुप्त नगर स्थित इंडोर स्टेडियम में चल रही बिहार सबजूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का फाइनल लाइन अप तय हो चुका है.इस चैंपियनशिप में काव्या कश्यप और मो असदुल्लाह का जलवा है. ये दोनों ने तीन वर्गों के फाइनल में अपनी जगह पक्की की है. बालक अंडर-13 वर्ग में ये दोनों आमने-सामने होंगे जबकि बालक अंडर-13 और 15 में साथ मिल कर विपक्षी टीमों को टक्कर दिया. इतना तो तय है कि इन दोनों के तीन मेडल पक्के हैं। बालिका अंडर-13 : सुलेखा कुमारी नें तान्वी आर्या को हरा जीता मेडल. सुलेखा को भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के मोहित श्रीवास्तव और विकास कुमार सिंह ने प्रतियोगिता के बाद पटना में सम्मानित किया गया.

एकल मुकाबलों के परिणाम

बालक अंडर-13

क्वार्टरफाइनल : काव्या कश्यप (मुजफ्फरपुर) ने अरिंदम यादव (कटिहार) को 21-12, 21-13, अंकित कुमार (पटना) ने अंश राज (खगड़िया) को 21-13, 21-10,प्रांजल वीर (मुजफ्फरपुर) ने ऋषभ सिन्हा (भागलपुर) 21-13, 21-17, एमडी अशदुल्ला (मुंगेर) ने रितिक आनंद (पटना) को 21-11, 21-9 से हराया।

सेमीफाइनल : काव्या कश्यप (मुजफ्फरपुर) ने अंकित कुमार (पटना) को 21-15, 21-09, मोहम्मद असदुल्ला (मुंगेर) ने प्रांजल वीर (मुजफ्फरपुर) 21-07, 21-10 को हराया।

बालक अंडर-15

क्वार्टरफाइनल : पराग सिंह (मुंगेर) ने विनीत कुमार (पूर्णिया) को 21-08, 21-12, हर्षिद राज (पटना) ने निहार कुमार (पटना) को 21-14, 21-17,इशांत राज (समस्तीपुर) ने आर्यन सिंह (पटना) को 21-11, 21-19, मोहम्मद आसिफ अली (दरभंगा) ने अभिनय चंद्र (मुंगेर) को 21-16, 18-21, 21-11 से मात दी।

सेमीफाइनल : पराग सिंह (मुंगेर) ने हर्षिद राज (पटना) को 21-16, 21-15, इशांत राज (समस्तीपुर) ने मोहम्मद आसिफ अली (दरभंगा) 21-14, 21-18 से हराया।

बालिका अंडर-13

सुलेखा कुमारी (पटना) ने अनन्या झा (कटिहार) को 21-2, 21-3,नेहा कुमारी (सहरसा) ने अनिका सिंह (मुजफ्फरपुर) को 21-18, 21-16, शिवांगी कुमारी (कैमूर) ने अनन्या माही (मधुबनी) को 21-04, 21-05, तान्वी आर्या (पटना) ने जयंती सिंह (बेगूसराय) को 21-14, 21-6 से हराया.

सेमीफाइनल : सुलेखा कुमारी (पटना) ने नेहा कुमारी (सहरसा) को 21-12, 16-21, 21-13, तान्वी आर्या (पटना) ने शिवांगी आर्या (कैमूर) को 21-17, 21 -16 से मात दी.

बालिका अंडर-15

क्वार्टरफाइनल : स्वयंप्रभा कुमारी (पटना) ने सुलेखा कुमारी (पटना) को 21-18,14-21,21-19, सुहानी कुमारी (मुजफ्फरपुर) ने अंशिका आर्या (समस्तीपुर) को 22-24, 21-08, 21-07, सौम्या भारती (कटिहार) ने इशिता शर्मा (मुजफ्फरपुर) को 21-06, 21-07, श्रीजा (पटना) ने परिणीता रणधीर (खगड़िया) को 21-2, 21-4 से हराया.

सेमीफाइनल : श्रीजा (पटना) ने सुहानी कुमारी (मुजफ्फरपुर) को 21-14, 23-25, 21-10, सौम्या भारती (कटिहार) ने स्वयंप्रभा कुमारी (पटना) को 21-16, 21-12 से मात दी.

PNCDESK

By pnc

Related Post