कश्मीर को वापस स्वर्ग बनाने में जुटे श्री श्री रविशंकर

By pnc Nov 18, 2016

23 नवंबर को कश्मीर में  शांति व व्यवस्था बहाली के लिए बड़ा आयोजन

गृह राज्य मंत्री भी करेंगे शिरकत




कश्मीर में पिछले डेढ़ दशक से चल रहा है शान्ति का काम

हिंसा छोड़ अहिंसा के मार्ग पर ले जाने का काम कर रहे हैं संजय बिहारी

बिहार के हैं संजय बिहारी

जलाये गए लगभग 27 विद्यालयों के पुर्ननिर्माण की जिम्मेवारी आर्ट ऑफ लिविंग ने ली

images-2 images sri-sri-ravi-shankar-508250165171f_l

आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक व अध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर जम्मू के अभिनव थियेटर में 23 नवंबर को कश्मीर मे शांति व व्यवस्था बहाली के लिए आयोजित होने वाले बड़े सम्मेलन को प्रमुख वक्ता के तौर पर संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में गृह राज्यमंत्री किरण रिजूजू मुख्य अतिथि होंगे. विश्वभर में शांति के लिए प्रयासरत्त श्री श्री रविशंकर ने कश्मीर में शांति बहाल करने के लिये भारत सरकार , अलगाववादी नेताओ और राज्य की उन्नति को उत्सुक सभी पक्षो से बात की है. आतंकवादी नेता बुरहान वानी के पिता मुजफ्फर वानी इसी वर्ष सितम्बर में श्री श्री के बैंगलोर आश्रम में जा कर उनसे मिले थे और कश्मीर की समस्या के स्थायी समाधान पर विचार विमर्श भी किया था.

इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में पूर्व उग्रवादी,  पत़्थरबाजी करने वाले गुमराह बच्चे, आतंक के शिकार युवा,  महिला ,कश्मीर के गैर सरकारी संगठनों से जुड़े लोग, शिक्षाविद आदि वर्तमान स्थिति पर अपने अनुभव साझा करने के साथ ही शांतिपुर्ण समाधान के लिए अपने विचार भी रखेंगे.

a2bcbbaa-8b99-42a1-8072-6092e1334393

आर्ट ऑफ लिविंग के पीस इनेशेटीव के निदेशक संजय कुमार पिछले डेढ़ दशक से घाटी के युवाओं को  हिंसा छोड़ अहिंसा के मार्ग पर ले जाने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा लगातार कार्यशाला आयोजित कर रहे है. कश्मीर में पिछले एक वर्ष में जलाये गये लगभग 27 विद्यालयों के पुर्ननिर्माण की जिम्मेवारी आर्ट ऑफ लिविंग ने उठाने की भी घोषणा की है.

बिहार के रहने वाले और संजय बिहारी के नाम से प्रसिद्ध आर्ट ऑफ लिविंग के पीस इनेशेटीव के निदेशक संजय कुमार पिछले डेढ़ दशक से घाटी के युवाओं को हिंसा छोड़ अहिंसा के मार्ग पर ले जाने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा लगातार कार्यशाला आयोजित कर रहे है.

By pnc

Related Post