फिल्म जगत को लगा “चांदनी” की “जुदाई” का “सदमा”

By Nikhil Feb 25, 2018 #sri devi
श्रीदेवी की अंतिम तस्वीर
श्रीदेवी का हुआ निधन, सदमे में करोड़ो फैन्स
ट्वीटर से फेसबुक तक सिर्फ एक ही नाम ‘श्रीदेवी’
अमिताभ का दिल घबराया तो रामु को आज घृणा हुई भगवान से 

मुंबई/दुबई (ब्यूरो रिपोर्ट) । श्रीदेवी, भारत की सबसे मशहूर अभिनेत्री में से एक, का दुबई में हृदयाघात से निधन हो गया. वो 54 साल की थी. पारिवारिक सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि अभिनेत्री का निधन दुबई में अपने भतीजे और अभिनेता मोहित मारवा की शादी में भाग लेते हुए शनिवार सुबह हो गया. श्रीदेवी के देवर संजय कपूर ने बताया, “यह सच है कि श्रीदेवी का निधन हो गया है.”
श्रीदेवी अपने पीछे पति, बोनी कपूर और दो बेटियों, जहान्वी और खुशी को छोड़ गई है.
अभिनेत्री ने 1979 में “सोलहवा सावन” के साथ बॉलीवुड की शुरुआत की. उन्होंने हिंदी फिल्म उद्योग में फिल्म “सदमा” में अपना दमदार किरदार भी निभाया. फिर तो वह भारतीय फिल्म उद्योग का एक अभिन्न हिस्सा बन गई. पांच दशकों में उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया और उनके प्रदर्शन के लिए उन्होंने कई पुरस्कार भी जीते.
1987 की फिल्म “मि0इंडिया” में उनकी प्रमुख भूमिका ने दक्षिण एशिया में श्रीदेवी को सुपरस्टार का दर्जा दिलाया.
उनकी मौत से सामाजिक मीडिया में उनके प्रशंसकों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है.

बॉलीवुड की हसीन और मनमोहक अदा से करोड़ो दिलों पर राज करने वाली पद्मश्री अवार्ड विजेता श्रीदेवी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. अपने चंचल अदाओं और बेहतरीन अभिनय की चालबाजी से चालबाज अभिनेत्री के निधन ने सबको सदमा दे दिया. चांदनी, चालबाज, सदमा, जुदाई,इंग्लिश-विंग्लिश और मिस्टर इंडिया जैसी कई फिल्मों में अपने जादुई अभिनय से उन्होंने न सिर्फ सबके दिलों को छुया बल्कि उनपर कई दशकों तक राज किया. 54 वर्ष में ही उनके निधन ने न सिर्फ बॉलीवुड को झटका लगा है बल्कि दुनिया भर के तमाम उनके चाहने वाले के लिए यह किसी सदमा से कम नही है.




श्रीदेवी के आकस्मिक निधन से आहत बॉलीवुड के सुपर स्टारों से लेकर नए स्टार तक ट्वीटर पर श्रीदेवी के प्रति अपनी सवेदना व्यक्त कर रहे हैं. जिन्हें जैसे जैसे खबर हो रही है वे अपनी संवेदना को शब्दों का आकार दे ट्वीट कर रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा ने जहाँ इस खबर पर भरोसा नही किया वही नीतू चंद्रा इसे डरावना  खबर करार देती हैं. दिशा पटानी ने गहरा दुख ब्यक्त किया है तो राम गोपाल वर्मा ने इस दुखद घटना से आहत भगवान को गाली देते हुआ लिखा है कि इससे पहले उन्हें भगवान से इतनी घृणा नही थी. उन्होंने बोनी कपूर के प्रति अपनी सवेदना व्यक्त की है. वही अजय देवगन लिखते हैं कि उन्हें विश्वास नही होता है कि यह सत्य खबर है. दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा और विरासत कोहली ने भी दुःख व्यक्त करते हुए उनके आत्मा की शांति के लिए कामना की है. सदी के महानायक ने ट्वीट कर कहा कि न जाने उन्हें क्यों घबराहट हो रही है तो रविन्द्र जडेजा ने उन्हें जवाब देते हुए खबर की फ़ोटो शेयर करते हुए sixth सेंस की बाद कही है.
श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ अपने भांजे मोहित की शादी में शामिल होने दुबई गयी थीं. जहां देर रात दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. सुबह इस खबर के आते ही करोड़ो दिलो पर राज करने वाली श्रीदेवी के लिए सबकी संवेदना उमड़ पड़ी. किसी को इस खबर पर विश्वास नही हुआ और हर किसी ने सच्चाई जानने के लिए अपने सूत्रों का इस्तेमाल किया. बाद में सोशल मीडिया पर जब कई लोगों का ट्वीट आना शुरू हुआ तो लगा कि खबर यकीकन सत्य है.
अतीत के आईने से उनके कुछ पल
13 अगस्त,1963 को तमिलनाडु के एक छोटे से गांव मीनमपट्टी में जन्मी श्रीदेवी लगभग 300 फिल्मों में काम किया जिसमें 63 हिंदी, 62 तेलुगू, 58 तमिल और 21 मलयालम फिल्में शामिल हैं. श्रीदेवी ने महज चार साल की उम्र में ही तमिल फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. बॉलीवुड में 80 और 90 ले दशक में जहां हीरो प्रधान फिल्मो का बोलबाला था, वहां श्रीदेवी ने अपने दम पर फिल्मो को हिट करा एक अलग मुकाम हासिल किया था. अभिनेत्री के रूप में 1976 में उन्होंने तमिल फिल्म ‘मुंदरू मुदिची’ में काम किया. इसके पूर्व उन्होंने कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में बतौर बाल कलाकर काम किया था. उन्हें 1971 में बनी मलयालम फिल्म ‘मूवी पूमबत्ता’ के लिए केरला स्टेट फिल्म अवाॅर्ड से भी सम्मानित किया गया. फिल्मों में अभिनय के लिए भी उन्हें कई पुरस्कारों से नवाजा गया..
हिंदी फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1979 में फिल्म ‘सोलवां सावन’ से की थी. लेकिन, उन्हें बॉलीवुड में पहचान फिल्म ‘हिम्मतवाला’ से मिली. इस फिल्म के बाद वह हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार अभिनेत्रियों में शुमार हो गयीं. वर्ष 1983 में फिल्म ‘सदमा’ में श्रीदेवी दक्षिण सिनेमा के अभिनेता कमल हासन संग नजर आयीं. इस फिल्म में उनके अभिनय को देख समीक्षक भी हैरान थे.
कई दमदार किरदार निभाने वाली श्रीदेवी ने ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी अभिनीत फिल्म ‘सीता और गीता’ की रीमेक ‘चालबाज’ में डबल रोल निभाया. पंकज पराशर द्वारा निर्देशित फिल्म में अंजू और मंजू के किरदार से उन्होंने सभी का मन मोह लिया.
श्रीदेवी ने 1996 में अपनी उम्र से लगभग 8 साल बड़े फिल्म निर्माता बोनी कपूर से शादी करके सबको चौंका दिया था. शादी के बाद श्रीदेवी ने फिल्मों से दूरी बना ली. लेकिन उसके बाद उन्होंने मालिनी अय्यर नामक धारावाहिक से टीवी शो पर एंट्री किया. इस दौरान वह कई टीवी शो में नजर आयीं. श्रीदेवी की दो बेटियां हैं : जाह्नवी और खुशी कपूर. बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए तैयार हैं.
शादी के बाद एक लंबे समय के बाद श्रीदेवी ने वर्ष 2012 में गौरी शिंदे की फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से रूपहले पर्दे पर वापसी की. हिंदी सिनेमा से कई साल तक तक दूर रहने के बाद भी फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ में उन्होंने बेहतरीन अभिनय से आलोचकों और दर्शकों को चौंका दिया था. भारत सरकार ने वर्ष 2013 में श्रीदेवी को पद्मश्री से सम्मानित किया. ‘चालबाज’ (1992) और ‘लम्हे’ (1990) के लिए श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. वो एक बेहतरीन अदाकारा के साथ-साथ बेहतरीन डांसर भी थीं. श्रीदेवी मेहनताने के रूप में 1 करोड़ रुपये फीस लेने वाली बॉलीवुड की पहली अभिनेत्री थीं. (पटना नाउ के लिए अपूर्वा की रिपोर्ट)

कमल हासन, प्रिती जिंटा, अक्षय कुमार, रजनीकांत, अनुष्का शर्मा, रितेश देशमुख, प्रियंका चोपड़ा, सुष्मिता सेन, निमराठ कौर सहित भारत भर के अभिनेताओं ने श्रीदेवी की मौत पर दुख व्यक्त की है.

भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अभिनेत्री के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

श्रीदेवी के कुछ हिट गाने सुने –

  1. https://www.youtube.com/watch?v=GEgHyIm-BJA

2. https://www.youtube.com/watch?v=YeCyXoX_xEE

3. https://www.youtube.com/watch?v=bsZdLR924kM

4. https://www.youtube.com/watch?v=9UPBY7Axg88

5. https://www.youtube.com/watch?v=fcb2RUkPsfk

By Nikhil

Related Post