सोनपुर मेला में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का स्टॉल शुरू

By pnc Nov 19, 2016

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यास जी ने किया स्टॉल का उद्घाटन 

आपदा प्रबन्धन के स्टाल पर उमड़ रही है लोगों की भीड़  




बैंड की धुनें और नुक्कड़ नाटक के जरिए मिल रही है आपदा से बचाव की जानकारी

रिदम ऑफ़ सेफ्टी लोगों में भर रहा है उत्साह

नुक्कड़ नाटकों से मिल रहे हैं सामाजिक सन्देश

एसडीआरएफ के जवान भी दे रहे हैं जरुरी जानकारी 

84f81a2c-494b-423d-8a4e-246b93fe313d 967d072a-ac3d-4080-9039-46e0abe21e39 517413a7-1a1b-46a7-a205-72bb6e313f04a274787c-3af2-4ad1-a5ab-47e610b69ac1 b5752d53-8180-45fd-8d87-857d7dd527af78a8b9e1-fa9a-4217-a2ca-296a8624c75f

आपदा प्रबंधन प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से सोनपुर मेला में एक वृहद स्टॉल लगाया गया है जिसका उदेश्य लोगों को आपदा के हर पहलुओं की जानकारी देना है ,इस स्टॉल का उद्घाटन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यास जी ने किया .इस अवसर पर होमगार्ड के स्पेशल बटालियन के जवानों ने रिदम ऑफ़ सेफ्टी और आपदा से जागरूकता की धुन  प्रस्तुत किया, अग्निशाम सेवा के बल ने जागरुकता गीतों को प्रस्तुत किया.बिहार की चर्चित रंग संस्था निर्माण कला मंच के कलाकारों ने सामजिक सुरक्षा जैसे विषय पर नुक्कड़ नाटककी प्रस्तुति दी.अपने नाटक के जरिए कलाकार आपदा से कैसे बचे और आपदा की घड़ी  में क्या करे? सड़क सुरक्षा को लेकर क्या करें, क्या ना करें ? जैसे मुद्दे पर बड़े ही रोचक अंदाज में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया.सोनपुर मेला परिसर में कई विभागों के स्टॉल भी लगाए गए है लेकिन इस बार आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के इस स्टॉल की चर्चा लोग इस लिए भी कर रहे हैं कि उन्हें कई प्रकार की आपदा के बारे में विस्तृत जानकारी मिल रही है.ग्रामीण क्षेत्र में आग लगने की घटनाओं से बचने के लिए अग्नि शाम सेवा का दल भी लोगों को अपने नुक्कड़ नाटक और गीत के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कर रहा है.इस उद्घाटन अवसर पर प्राधिकरण के कई पदाधिकारी उपस्थित थे .

By pnc

Related Post