‘शरद यादव हाजिर हों’

JDU के बागी नेता और राज्यसभा सांसद शरद यादव की सदस्यता खतरे में है. जदयू के आवेदन पर राज्यसभा सचिवालय ने शरद यादव को नोटिस जारी किया है और 30 अक्टूबर को उन्हें हाजिर होने का आदेश दिया है. शरद यादव को 30 अक्टूबर को राज्यसभा के सभापति M वेंकैया नायडू के सामने उपस्थित होना है जो इस मामले की सुनवाई करेंगे.




बता दें कि बिहार में NDA में शामिल होने के बाद जदयू नेता शरद यादव ने नीतीश कुमार से किनारा कर लिया था. इसके बाद शरद यादव लगातार बिहार दौरे पर हैं. यात्रा के दौरान वे लगातार खुद को असली जदयू और बिहार में महागठबंधन जारी रहने का दावा कर रहे हैं. इन सबके बीच राज्यसभा सांसद और सदन में जदयू के नेता RCP सिंह की अध्यक्षता में जदयू नेताओं के प्रतिनिधि मंडल ने शरद यादव की सदस्यता खत्म करने को लेकर सभापति के पास आवेदन दिया था. इसी आवेदन पर  राज्यसभा ने शरद यादव को नोटिस जारी करते हुए 30 अक्टूबर को हाजिर होने का आदेश दिया है.

Related Post