आप आ रहे हैं SELFI with EVM के लिए!

By Amit Verma Jun 4, 2017

EVM और मतदान केन्द्र तैयार हैं. इस बार पिंक बूथ के साथ SELFI with EVM की सुविधा भी है आपके लिए. पटना जिला प्रशासन की इस नई पहल को लोगों का जबरदस्त रेस्पांस मिलने की पूरी उम्मीद है.साथ ही वोटिंग परसेटेंज बढ़ाने में भी इसका योगदान होगा.




मतदान की पूर्व संध्या पर पटना डीएम संजय अग्रवाल ने राजधानी के बांकीपुर गर्ल्स स्कूल में पटना नगर निगम के चुनाव में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की ज्वायंट ब्रीफिंग की. डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल होकर आप गणतंत्र की नींव सुदृढ़ कर रहे हैं. निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास करने वालों को तत्काल गिरफ्तार करने का डीएम ने आदेश दिया. इसके साथ ही EVM को सदैव पुलिस अभिरक्षा में रखने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने प्रातः 5 बजे mock Poll के उपरांत प्रातः 6.00 बजे EVM सील कर, Sharp 7.00 बजे से मतदान प्रारंभ करने का निर्देश दिया.

बता दें कि पटना नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत कुल-75 वार्डो में कुल-1512 मतदान केन्द्र कुल-516 भवनों में अवस्थित है तथा कुल-72 चलंत मतदान केन्द्र हैं.
मतदान के पश्चात पोल्ड EVM को सुरक्षित रखने हेतु AN काॅलेज, बोरिंग रोड, पटना में सशस्त्र पुलिस बलों के सुरक्षा में वज्रगृह का निर्माण किया गया है. जहाँ दिनांक-09.06.17 को मतगणना कार्य सम्पन्न होगा.


मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से SELFI with EVM का नया प्रयोग किया जा रहा है. इसके तहत् 20 मॉडल मतदान केन्द्रों पर EVM का प्रोटो टाईप रखा जायेगा. मतदाता मतदान देने के उपरान्त इस 6 फिट के प्रोटो टाईप EVM के साथ अपनी सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया में पोस्ट कर सकते हैं कि ’’मैने तो मतदान किया, क्या आपने किया?’’
आज की ब्रीफिंग मे वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे.

इससे पहले डीएम ने pink booth पर तैयारियों का जायजा लिया. संत ज़ेवियर हाई स्कूल में चिन्हित पिंक मॉडल बूथ पर तैयारियों की समीक्षा डीएम ने की. बता दें कि पटना नगर निगम में 4.6.17 को मतदान के अवसर पर 20 All women polling booth “Pink booth” बनाया गया है.

ये भी पढ़ें-

https://goo.gl/nbe1xH

Related Post