4 जून को बोरिंग रोड से गुजरने वाले कृपया ध्यान दें

By Amit Verma Jun 3, 2017

4 जूुन को पटना नगर निगम के 75 वार्डों के लिए वोटिंग होगी. सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक लोग वोट डाल सकेंगे. इसके लिए तमाम व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की गई है. इसके साथ-साथ पटना ट्रैफिक पुलिस ने भी कुछ गाइडलाइंस जारी किए हैं. 4 जून को वोटिंग के बाद EVM को पटना के AN कॉलेज स्थित वज्रगृह में रखा जाएगा. इसे लेकर बोरिंग रोड से गुजरने वाले लोगों को शाम 4 बजे के बाद किसी और रास्ते से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचना होगा. क्योंकि बोरिंग रोड में तपस्या तिराहे के पूरब ममता साड़ी केन्द्र के सामने सड़क के दोनों किनारे पर बैरिकेडिंग/ट्रॉली लगाया जायेगा जिससे कि इस रास्ते में पश्चिम की ओर कोई भी वाहन प्रवेश नहीं कर पाये.




इसलिए 4 जून रविवार को शाम 4 बजे के बाद इस ओर से गुजरने वाले लोगों को ध्यान रखना होगा कि-  

  • तपस्या चौक जहां सहदेव महतो मार्ग बोरिंग रोड पर मिलता है, वहां से बोरिंग रोड के दोनों फ्लैंक अपराह्न 4 बजे से मतपेटिका संग्रह समाप्ति/यातायात सामान्य होने तक प्रतिबंधित रहेंगे.
  • बोरिंग रोड पानी टंकी से पूरब बोरिंग रोड में आगे का मार्ग सामान्य यातायात के लिए अपराह्न 4 बजे से मतपेटिका संग्रह कार्य समाप्ति/यातायात सामान्य होने तक के लिए पूर्णतः बन्द रहेगा. इस मार्ग से पूरब किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा.

  • हजारी शाह लेन से बोरिंग रोड पर कोई भी वाहन प्रवेश नहीं करेगा.
  • शिवपुरी मोड़, जमुना अपार्टमेन्ट लेन, कृष्णा अपार्टमेन्ट लेन, विवेकानन्द लेन से किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बोरिंग रोड की तरफ नहीं होगा.
  • EVM जमा करने वाली सभी पेट्रोलिंग पार्टिंयां सहदेव महतो मार्ग से तपस्या चौक होते हुए AN कॉलेज के मुख्य द्वार तक आयेगी. मतपेटी को उतारने के बाद सभी गश्ती/मतपेटिका संग्रह दल की गाड़ियां बोरिंग रोड पानी टंकी होते हुए पाटलिपुत्रा सहयोग हॉस्पिटल के सामने मैदान में अथवा SK पुरी थाना के सामने बने कटिंग से U-टर्न लेकर सहदेव महतो मार्ग में कतारबद्ध तरीके से पार्क होगी.

Related Post