समस्तीपुर के पत्रकार ब्रजकिशोर बृजेश हत्याकांड का खुलासा

By Amit Verma Jan 19, 2017

भाई ने ही कराई थी ब्रजकिशोर की हत्या 




समस्तीपुर पुलिस ने 3 जनवरी को हुए पत्रकार हत्याकांड मामले का खुलासा करने का दावा किया है. समस्तीपुर के विभूतिपुर प्रखंड के सिघिया बुजुर्ग उत्तर पंचायत के सलखन्नी निवासी पत्रकार बृजकिशोर बरजेश की 3 जनवरी की शाम हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने इस मामले में 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया था. अपराधियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया है कि पत्रकार ब्रजकिशोर के मंझले भाई कमल किशोर कमल ने ही अपने भाई की हत्या के लिए तीन लाख की सुपारी दी थी.

इस मामले में गिरफ्तार 5 लोगों में बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर के रजनीश पासवान उर्फ फंटूश पासवान, चेरियाबरियारपुर के ही मनीष कुमार उर्फ अनीस कुमार, नोनपुर तेघड़ा बेगूसराय के शंभू साहनी, सहुरी वीरपुर बेगूसराय के सुरेंद्र साहनी और समस्तीपुर के विभूतिपुर प्रखंड के वीरसहिया निवासी अशोक कुमार महतो शामिल हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेन्स में समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस को कमल किशोर कमल और विभूतिपुर के  वीरसहिया निवासी अशोक कुमार महतो के साथ संपर्क का सुराग मिला था, जिसको मद्देनजर रखते हुए कार्यवाही की गयी. अशोक पहले से ही कई कांड में जेल जा चुका था. हालांकि पत्रकार के मंझले भाई कमल किशोर कमल का गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

Related Post