टेस्ट के बाद वनडे में भी चित हुए अंग्रेज

By Amit Verma Jan 19, 2017

3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत 2-0 से आगे

धोनी और युवराज रहे जीत के हीरो




150 रन बनाने वाले युवराज सिंह बने मैन ऑफ द मैच

लंबे समय बाद दोनों दिग्गजों ने लगाया शतक

भारत ने इंग्लैंड को 15 रन से हराया

कटक वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 15 रन से हराकर वनडे सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. रोमांचक मुकाबले में फैसला आखिरी ओवर में हुआ जब इंग्लैंड की टीम 8 विकेट पर 366 रन ही बना सकी. भारत ने इंग्लैंड के सामने 382 रन का विशाल लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने भी पूरा प्रयास किया. खासकर कप्तान इयोन मोर्गन के शतक और जेसन रे और मोइन अली के अर्धशतक से इंग्लैंड की टीम काफी तेजी से रन बना रही थी. लेकिन अंग्रेज लक्ष्य से 15 रन पीछे रह गए. इसके साथ ही भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है.

इससे पहले भारत ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को 3-0 से हराया था. वनडे सीरीज के बाद 26 जनवरी से टी-20 सीरीज खेली जाएगी.

कटक में भारत के जीत के हीरो रहे पूर्व कप्तान धोनी और युवराज सिंह. बता दें कि टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरा भारत महज 25 रन 3 विकेट खो चुका था. लेकिन असके बाद उतरे युवराज सिंह और कप्तान धोनी चौथे विकेट के लिए 256 रन की साझेदारी करके भारत को 381 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया. दोनो खिलाड़ियों ने इस बीच अपना शतक भी पूरा किया.  

सीरीज का आखिरी वनडे 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा.

मैच के बड़े स्कोरर

भारत

युवराज सिंह 150

महेन्द्र सिंह धोनी- 134

इंग्लैंड

इयोन मोर्गन  102

जेसन रे 82

मोइन अली 55

Related Post