S-400 एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम की 39 हजार करोड़ की डील फाइनल!

By pnc Oct 14, 2016

भारत शीघ्र रूस से  जल्द ही S-400 एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम की 39 हजार करोड़ की डील फाइनल करेगा. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन गोवा में ब्रिक्स समिट से इतर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. उसी दिन 39 हजार करोड़ रुपए वाली इस डील पर दस्तखत किए जा सकते हैं. इसके साथ ही भारत दुनिया का दुसरा ऐसा देश हो जाएगा जिसके बाद  यह एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम होगा .एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम 400 किमी की दूरी से आ रहे दुश्मनों के विमान, मिसाइलों और ड्रोन को एक साथ ट्रैक कर सकेगा और उन्हें मार गिराने में जरा भी देर नहीं करेगा .  भारत और रूस के बीच ‘मेक इन इंडिया’ के तहत एक बिलियन डॉलर के काफी दिनों से लंबित पड़े 200 कामोव226 हल्के हेलीकॉप्टर के संयुक्त उत्पादन के समझौते  पर भी हस्ताक्षर होंगे.

images-1download




ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने गोवा आ रहे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीके बीच सपात्हांत में S-400 डील, और हेलीकॉप्टर के संयुक्त उत्पादन के समझौते को आखिरी रूप दिया जाएगा.इस डील के बाद चीन के बाद भारत दूसरा देश हो जाएगा जिसके पास ऐसे हथियार होंगे .

By pnc

Related Post