पाल होटल जैसी अनहोनी से डरे फ्लैट निवासी

रुक्मणी बिल्डटेक के खिलाफ मामला पहुँचा थाना

फुलवारी शरीफ : पटना के नगर परिषद संपतचक, वार्ड नंबर 14 में लगभग 10 वर्षो से निर्माणाधीन अपार्टमेंट छत्रपति शिवाजी ग्रींस के निर्माणकर्ता कंपनी रुक्मणी बिल्डटेक के कुप्रबंधन से कभी भी यहां अपार्टमेंट परिसर में पाल होटल जैसी अग्निकांड की घटना हो सकती है. रुक्मणी बिल्डटेक प्रबंधक के खिलाफ यहां के फ्लैट धारकों में काफी गुस्सा है. कई बार निर्माण कंपनी को अग्नि सुरक्षा एवं अन्य सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए गुहार लगाया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. फ्लैट धारकों का कहना है कि अभी पटना जंक्शन के पास पाल होटल में जो दर्दनाक और भीषण अप्रिकांड हुआ जिसमे कई लोग जिन्दा जल गये. इस तरह का भयावह अग्निकांड व हादसा यहां कभी भी हो सकता है क्योंकि यहां बिल्डर के द्वारा सरकारी मानदंड के अनुसार न तो ट्रांसफर्मर, बिजली वायरिंग पैनल है और न ही अग्निशमन की कोई समुचित व्यवस्थित व्यवस्था. यहां तक की अगलगी की आपात स्थिति के लिए पानी भंडारण का भी कोई व्यवस्था नहीं है.आग से निपटने के लिए पार्किंग में भी कोई सुरक्षा तकनीक तक नहीं है.अगर कोई हादसा हुआ तो बईी संख्या में जान-माल की हानि हो सकती है.फ्लैट धारकों ने बताया की निर्माण कम्पनी निदेशक अजीत आजाद समेत निदेशकगण रेणू आजाद, अशोक कुमार सिंह, मानब कुमार सिंह, राजीव कुमार ठाकुर, अमित कुमार चौबे, अकाउंटेंट सरोज कुमार ठाकुर तथा मैनेजर कमलेश कुमार के खिलाफ वहां के लगभग डेढ़ दर्जन पीड़ित निवासियों ने गोपालपुर थाने मे लिखित शिकायत दर्ज कर अविलंब सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गयी है.




बिल्डर के गैर कानूनी व अमानवीय गतिविधि से पीड़ित परिसर निवासी मुकुल कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, विनय कुमार, सुजीत कुमार सिंह, महेश्वर सिंह, पीएन सिंह, अंकित सिंहा, सुभाष चंद्र, मनीष कुमार गुप्ता, प्रेमचन्द कुमार सिंह, हरि जी, मोटा भाई, मनोज कुमार, केवल झा, शिमान्सु कुमार, राकेश कुमार, सुबिन कुमार एवं विजय कुमार ने कहा कि हमलोगों द्वारा रुक्मणी बिल्डटेक के निदेशक एवं प्रबंधक कमलेश कुमार को दर्जनों बार लिखित व मौखिक रूप से यहां के निर्माण को मानक के अनुसार सुविधाओं को उपलब्ध करने की गुहार लगाई गई है
लेकिन यहा भवन निर्माण के सरकारी मानदंड की बिल्डर ने खुलेआम धज्जिया उडाई है.रुकमणि बिल्डटेक के कोपभाजन के शिकार पीड़ित ने कहा कि बिल्डर पर सख्त कानूनी कार्रवाई के लिए ही जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल पटना साहिब से भाजपा उम्मीदवार व पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, बिहार सरकार के मुख्य सचिव, बिहार अग्निशमन विभाग के महानिदेशक एवं जिलाधिकारी पटना से भी मिलकर रुक्मणी बिल्डटेक पर कार्रवाई की गुहार लगायेगा.

इस निर्माणाधीन छत्रपति शिवाजी ग्रीस के सभी महिलाओ, बच्चो समेत अन्य लोगो ने थाना पुलिस से गुहार लगाया है कि अपार्टमेंट परिसर की जर्जर व खतरनाक हालात के जिम्मेवार रुक्मणी बिल्डटेक के सभी लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाये और भविष्य मे पाल होटल जैसे किसी भी बडे अश्निकांड से हमलोगो को समय रहते बचा लिया जाये.
अजीत 

By dnv md

Related Post