केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन

चिराग ने ट्वीट कर दी जानकारी

बिहार की राजनीति में पिछले तीन दशक से काबिज केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का गुरुवार की शाम निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे. 74 साल की रामविलास पासवान राजनीति के मौसम विज्ञानिक के तौर पर विख्यात थे. बिहार की सियासत में लालू यादव और नीतीश कुमार के साथ रामविलास पासवान की तिकड़ी काफी मशहूर रही.

File Pic

रामविलास पासवान के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि ‘देश ने अपना नेता खोया है पर मैंने अपना बड़ा भाई खो दिया. मेरे लिए यह पीड़ा असहनीय. उनकी कमी मेरे जीवन में हमेशा खलेगी’




मांझी का ट्वीट

बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने भी रामविलास पासवान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

pncb

By dnv md

Related Post