रामनवमी की तैयारी जोरों पर

By om prakash pandey Mar 21, 2018

रामनवमी की तैयारी जोरों पर
भगवा रंग के झंडा से पटा गड़हनी नगर

गड़हनी, 21 मार्च. गड़हनी स्थित बुढ़वा महावीर मंदिर के प्रांगण में श्रीराम नवमी महोत्सव सह शोभायात्रा को लें कार्य कर्ताओ की रोजाना बैठक में एक अहम निर्णय लिया गया. जिस रास्ते से शोभा यात्रा जाएगा उस रास्ते का निरीक्षण संरक्षक सह पूर्व प्रमुख सुनय कुमार परमार के द्वारा कल किया गया.जिसमें कई त्रुटियां पाई गई. जिसको कमिटी पूरा करने का निर्णय लिया. बतादे की प्रखंड के गड़हनी में वर्ष 2012 से रामनवमी की शोभा यात्रा हजारो की हुजूम में निकला जा रहा हैं.  कमेटी अध्यक्ष धर्मेन्द्र केशरी टुनटुन ने बताया कि शोभायात्रा  को  शांति पूर्ण सम्पन्न कराया जाएगा. महासचिव उपेन्द्र केशरी ने बताया कि श्रीराम जी मर्यादापुर्षोत्तम थे उनकी मर्यादा किसी भी हालत में भंग नही की जाएगी.बतादे कि आगामी 25 मार्च को राम जन्मोत्सव मानाने को ले कमेटी की तैयारी जोरों पर हैं. हर्षोल्लास के साथ राम जी की जन्म पर पूजन सह जुलूस का भव्य आयोजन किया जा रहा हैं.वही विद्यार्थी रेनबो क्लब द्वारा शानदार झांकी भी निकाली जाएगी तो दूसरी ओर हिंद नवयुवक क्लब के द्वारा भी एक आकर्षक झांकी निकाली जाएगी.
रामनवमी महोत्सव सह शोभा यात्रा को ले  कमिटी द्वारा तैयारी जोरों पर दिख रहा हैं,साथ ही पूरे बाजार को भगवा झंडे से पाट दिया गया हैं.इस मौके पर सचिव चंदन सोनी  कोषाध्यक्ष हरिहर केशरी,बच्चन जी, भाई नरेश मुन्ना बाबा,भोला केशरी,संतोष गुप्ता,सुरेश केशरी, जितेंद्र सिंह,सूरज कुमार, श्यामबाबू प्रसाद,दीपांशु,सरोज राहुल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित है.




गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट

Related Post