बिहार से सभी 6 सीटों पर निर्विरोध हुआ निर्वाचन

बिहार समेत देशभर में राज्यसभा की कई सीटों पर 23 मार्च को वोटिंग होना है. इसमें बिहार के अलावा यूपी, हिमाचल, मध्यप्रदेश, गुजरात समेत कई राज्य शामिल हैं. लेकिन बिहार में सभी 6 सीटों के लिए निर्विरोध निर्वाचन हो गया. ऐसा कोई सातवां उम्मीदवार के खड़ा नहीं होने से हुआ जिससे अब यहां वोटिंग की जरुरत नहीं पड़ेगी. बुधवार को बिहार विधानसभा के सचिव ने सभी विजयी उम्मीदवारों को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा.




बता दें कि इस बार बिहार से बीजेपी कोटे से केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, कांग्रेस कोटे से अखिलेश सिंह, राजद कोटे से मनोज झा और अशफाक करीम और जदयू कोटे से किंग महेन्द्र और वशिष्ठ नारायण सिंह राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं.

इधर हिमाचल प्रदेश से केन्द्रीय मंत्री जे पी नड्डा भी निर्विरोध चुन लिए गए हैं.

By dnv md

Related Post