राजबल्लभ की बढ़ी मुश्किलें, SC ने 10 दिन में मांगा जवाब

By pnc Oct 7, 2016

hqdefault

बिहार सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर राजबल्लभ के जमानत के खिलाफ  नोटिस देते हुए कोर्ट ने पूछा है कि क्यों न आपकी जमानत रद्द की जाए? सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस का 17 अक्टूबर तक इसका जवाब माँगा है .इस मामले की अगली सुनवाई 17 अक्टूबर को होगी .इससे पहले जस्टिस एके सिकरी और जस्टिस एनवी रमन्ना की बेंच में सुनवाई हुई ,बिहार सरकार की और से वकील गोपाल सिंह व मनीष कुमार ने  पैरवी की. HC द्वारा जमानत दिए जाने के खिलाफ  याचिका को बिहार सरकार ने दायर किया है .अर्जी में बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से राजबल्लभ की जमानत रद्द करने की मांग की  है.आपको पता होगा कि राजबल्लभ यादव नवादा से राजद विधायक है और  नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी हैं. राजबल्लभ यादव के कल लालू प्रसाद से मिलने और बयानबाजी के बाद सूबे में सियासत गर्म हो गई है .विपक्ष ने भी राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है.




By pnc

Related Post