‘सुविधा नहीं, तो टैक्‍स नहीं’ के मुद्दे पर जन अधिकार पार्टी (लो)का महाधरना  

By pnc Oct 7, 2016

‘सुविधा नहीं, तो टैक्‍स नहीं’ के मुद्दे पर जन अधिकार पार्टी (लो) पटना जिला पूर्वी और पश्चिमी के संयुक्‍त तत्‍वावधान में पटना के गर्दनीबाग में एकदिवसीय महाधरना  संपन्‍न हो गया. इस दौरान जन अधिकार पार्टी ने राज्‍य सरकार पर आम लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्‍ध कराए बगैर पैसे उगाही करने का आरोप लगाया. इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष श्री भगवान सिंह कुशवाहा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार का ध्‍यान आम जनता की ओर नहीं है. आम जनता से टैक्‍स हर चीज के लिए जाते हैं, लेकिन टैक्‍स के बदले सुविधा मुहैया कराने में उनकी कोई रूचि नहीं होती है. इसलिए जन अधिकार पार्टी (लो) को आम जन की आवाज बनकर सरकार के खिलाफ सुविधा नहीं तो टैक्‍स नहीं की मांग पर इस धरने का आयोजन करना पड़ा.

dsc_0045




उन्‍होंने कहा कि जब राज्‍य में पक्ष और विपक्ष के एजेंडे से आम आदमी की चिंता गायब है, तब जन अधिकार पार्टी (लो) ही उनकी अावाज को बुलंद करने के लिए हमेशा तत्‍पर है. पार्टी जन – जन तक इस मुद्दे को ले जाने का काम करेगी और बिहार के आम नागरिकों से बिना सुविधा के टैक्‍स नहीं देने की अपील करेगी. कुशवाहा के प्रस्‍ताव पर मुहर लगाते हुए पार्टी के प्रदेश प्रवक्‍ता नरेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी इस मुद्दे को लेकर जनआंदोलन करेगी.

जन अधिकार पार्टी (लो) के एक दिवसीय महाधरनेे की अध्‍यक्षता पटना पूर्वी के जिलाध्‍यक्ष नवलकिशोर यादव ने की और संचालन पटना पश्चिमी के जिला अध्‍यक्ष  ललन यादव ने की. इस दौरान पार्टी केे राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता सह महासचिव प्रेमचंद सिंह व राजीव कुमार, राष्‍ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्‍पू, प्रदेश महासचिव रिपुसूदन कुमार, प्रदेश सचिव निरंजन यादव, प्रदेश महासचिव रामजनत यादव, सुवा अध्‍यक्ष अजय कुमार आजाद, प्रखंड अध्‍यक्ष मसौढ़ी अनिल यादव, सदर अध्‍यक्ष राजकिशोोर सिंह, जिला उपाध्‍यक्ष पटना अमरेश कुमार, सुरेंद्र चंद्रवंशी, बुटीलाल यादव के अलावा जिले के सभी प्रखंड अध्‍यक्षों ने अपनेे वक्‍तव्‍य दिए.

 

By pnc

Related Post