चितरंजन लोकोमोटिव ने जीता ऑल इंडिया रेलवे गोल्फ का खिताब

By Amit Verma Feb 4, 2017

पटना में आयोजित 61वां अखिल भारतीय अंतर रेलवे गोल्फ टूर्नामेन्ट का खिताब चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स ने जीत लिया. फर्स्ट रनर्स अप डीजल लोकोमोटिव वर्क्स जबकि सेकेंट रनर अप उत्तर पश्चिम रेलवे रहा. पूर्व मध्य रेल द्वारा इस तीन दिवसीय टूर्नामेन्ट का आयोजन पटना गोल्फ क्लब में किया गया.




इस अवसर पर ECR के महाप्रबंधक डीके गायेन ने प्रतियोगिता के विजेता, उपविजेता एवं अन्य प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता में लाइसेंस प्लेयर ट्राॅफी के विजेता बने पूर्व मध्य रेल के मो नवाब और उपविजेता का खिताब दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के संदीप राम टेक और मध्य रेलवे के मगन सुब्बाराव को दिया गया.

व्यक्तिगत स्पर्धाओं में बेस्ट गोल्फर (ग्राॅस), बेस्ट गोल्फर (नेट) एवं बेस्ट कार्ड (ग्राॅस) प्रथम दिन प्रतिस्पर्धा के विजेता उत्तर पश्चिम रेलवे गिरीराज सिंह; बेस्ट कार्ड (ग्राॅस) द्वितीय दिन, बेस्ट कार्ड (नेट) द्वितीय दिन एवं मैक्सिम बडीज के विजेता रहे डीएलडब्ल्यू के अरशद अली; बेस्ट कार्ड (नेट) प्रथम दिन एवं लाॅगेस्ट ड्राइव के विजेता रहे डीएलडब्ल्यू एस.बी. सिंह तथा क्लोजेस्ट टू पीन प्रतिस्पर्धा के विजेता रहे पूर्व मध्य रेल के कन्हाई प्रसाद. 

इस अवसर पर लेडिज पूटिंग इवेंट का भी आयोजन किया गया जिसकी विजेता बनी गीता शर्मा, द्वितीय स्थान पर रहीं पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा शिबानी गायेन एवं महिला कल्याण संगठन की सदस्या  रैली मित्तल तथा द्वितीय उपविजेता का खिताब इन्दु चन्द्रा को दिया गया. इस अवसर पर अमिता, रेनू, सुधा भारती सहित संगठन की सभी अन्य सदस्याएं उपस्थित थी.

Related Post