हाई टेक हो रहा BSEB, घर बैठे मिलेंगी सुविधाएं

BSEB (बिहार विद्यालय परीक्षा समिति) हाई टेक हो रहा है. बहुत जल्द ही किसी काम के लिए पटना तक दौड़ लगाने की अनिवार्यता खत्म हो जाएगी और परीक्षार्थियों को घर बैठे ही सारी सुविधा मिल जाएगी.




जी हां, सर्टिफिकेट, गलती सुधार या किसी अन्य काम के लिए बिहार के सुदूर जिले या फिर किसी भी जगह से BSEB तक आने की मजबूरी अब बीते दिनों की बात होेने वाली है. 7 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के सभी प्रमण्डलीय मुख्यालयों में परीक्षा भवनों और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के ‘‘प्रशासनिक भवन’’ का शिलान्यास करेंगे. यही नहीं इसी दिन सीएम उस सुविधा की शुरुआत भी करेंगे जिससे दुनिया में कही भी बैठकर BSEB के सर्टिफिकेट को देखा और वेरिफाई किया जा सकेेगा.

 

ये होंगे फायदे

DIGITAL LOCKER में सभी मार्कशीट और सर्टिफिकेट

M CERTIFICATE मोबाइल के जरिए उपलब्ध

QR CODE से तुरंत सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन

CCTV से युक्त परीक्षा भवन और परिसर

परीक्षा भवन में एक साथ 4 से 5 हजार परीक्षार्थी परीक्षा दे सकेंगे.

WEBCASTING की सुविधा से युक्त प्रमंडलीय भवन

ये भवन रिजनल सेंटर के साथ कॉपियों के स्टोरेज, मूल्यांकन के काम भी आएंगे

रिजनल सेन्टर पर छात्रों को सभी सुविधाएं मिलेंगी जिससे उन्हें पटना आने की जरुरत नहीं होगी.