रेलवे का एक एप्प काम अनेक
डिजिटल एंटरटेनमेंट ,कुली सर्विस, वोटिंग रूम , बिस्तर की चादर, डिब्बे में सफाई की कमी को लेकर शिकायत, होटल में कमरा रिजर्व करने, रेल टिकट में प्रतीक्षा सूची में रहने पर हवाई जहाज के लिए टिकट आरक्षित करवाने जैसे काम अब रेलवे के एक एप्प से ही हो जाएगा .इसके लिए रेलवे अब नया एप्प जारी करने जा रहा है इससे लोगों की यात्रा आरामदायक होने के साथ आसान भी हो जाएगी . भारतीय रेल अपने मोबाइल एप्लीकेशन में सुधार कर इस एप्प के जरिए अपने उपभोक्ताओं को ‘सभी यात्री सुविधा’ मुहैया करा सकेगा. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ‘‘हम रेलवे के यात्रियों के लिए एक सम्पूर्ण मोबाइल एप्लीकेशन बना रहे हैं जिससे उनकी सभी जरूरतों का ध्यान रखा जाएगा.’’ यह एक ऐसा एप्प होगा जिसमें पूरी यात्रा टिकट से लेकर टैक्सी आरक्षण साथ ही खाने के लिए पहले से ऑर्डर किया जा सकेगा. इस एप के जरिए कई काम हो सकेंगे . रेलवे में मोबाईल या एस एम एस के जरिए या फिर ट्विटर के जरिए अभी तक लोग अपनी शिकायत दर्ज कराते रहे है पर अब उन्हें सारे काम सिर्फ एक एप्प के जरिए ही करना होगा .