पुनपुन में बाढ़ की कुछ अनदेखी तस्वीरें

पटना में पुनपुन नदी से सटे बेलदारीचक के सपहुआ गांव की तस्वीरें बयां कर रही हैं कि पुनपुन नदी के बाढ़ से उनकी जिंदगी किस कदर प्रभावित हुई है. सपहुआ गांव पूरी तरह जलमग्न हो गया. पुनपुन बेलदारीचक मुख्य सड़क के रसूलपुर में सड़क पानी में डूब चूकी है. लोग रिस्क लेकर इस सड़क को पार कर रहे हैं. इधर सपहुआ गांव के ग्रामीण ऊंची जगहों पर शरण लेकर रात बीता रहे हैं. सरकारी राहत नहीं मिलने से नाराज लोग यहां प्रदर्शन भी कर रहे हैं.unnamed (7)unnamed (9)

flood 25aug
बेलदारीचक के रसूलपुर गांव की तस्वीर

unnamed (8)




unnamed (4)
ऊंची जगह पर शरण लिए ग्रामीण
unnamed (5)
सरकारी राहत नहीं मिलने से नाराजगी

रिपोर्ट- अजीत