पटना में जमकर बरसे बदरा

पटना समेत आसपास के इलाकों में आज सुबह तेज हवा के साथ बारिश ने लोगों को राहत दी है. पिछले तीन दिनों से जबरदस्त गर्मी और उमस से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली है. करीब  आधे घंटे तक हुई बारिश के बाद राजधानी पटना के कई इलाकों में जलमाव हो गया.  इस बारिश ने बाढ़ पीड़ितों की परेशानी भी बढ़ा दी है.

IMG_20160826_061325 IMG_20160826_055725