पत्रकार राजदेव की पत्नी को मिली जान से मारने की धमकी

आशा रंजन को शहाबुद्दीन के नाम पर मिली जान से मारने की धमकी
सुप्रीम कोर्ट से केस वापस लेने की धमकी 

पत्रकार स्व.राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन को शहाबुद्दीन के नाम पर धमकी देते हुए जानसे मारने की बात कही गई है ,धमकी देने वाले ने कहा है कि केस वापस ले लो मैं शहाबुद्दीन का आदमी हूँ.फोन करने वाले ने आशा को सुप्रीम कोर्ट से केस वापस लेने की धमकी दी है. इस संबंध में पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया है.




सूत्रों के मुताबिक पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन के मोबाइल फोन पर 26 दिसम्बर की रात किसी अंजान शख्स ने फोन किया.  फोन करने वाले शख्स ने आशा को सुप्रीम कोर्ट में दायर मामले को वापस लेने की धमकी दी. उसने आशा से कहा कि अगर उन्होंने केस वापस नहीं लिया तो इसका अंजाम बुरा होगा. इसके बाद आशा रंजन ने फौरन इस बात की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फौरन मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक एफआईआर दर्ज की गई है, मामले की जांच की जा रही है.