स्कूल में कभी मौजूद नहीं रहते प्रिंसिपल

स्कूल प्रिंसिपल की चलती है मनमर्जी




आजिज ग्रामीणों ने खटखटाया डीएम का दरवाजा

शिकायत के बावजूद डीईओ नहीं करते कोई ठोस कार्रवाई

सैयां भए कोतवाल तो डर कैसा. कुछ हद तक इस मुहाबरे को चरितार्थ करती स्थिति के चक्रव्यूह में फंसा हुआ है दरभंगा जिले का एक स्कूल. फर्क महीन है. पति स्कूल के प्रिंसिपल और पत्नी पावरफुल राजनीतिक शख्शियत हैं. शिक्षा महकमा को इसका इल्म है और विभाग के अधिकारी प्रिंसिपल पर सॉफ्ट रहते हैं. मामला जिले के बहादुरपुर प्रखण्ड के जलवार पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय का है. प्रिंसिपल राजेश सहनी हैं. उनकी पत्नी बहादुरपुर प्रखण्ड की प्रमुख हैं. पंचायत के लोगों का कहना है कि राजेश सहनी कभी कभार ही विद्यालय आकार ड्यूटी करते हैं. अपने प्रिंसिपल का साहबी अंदाज देख बाकि शिक्षक भी स्कूल आकार थोड़ा समय बिता कर निकल जाते हैं. खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ता है.

पढ़ाने वाले इतने लापरवाह और मनमौजी हैं तो छात्रों के अभिभावकों का चिंतित होना स्वाभाविक है. इन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी और प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को शिक्षण पर पड़ रहे असर के बारे में कई दफा इत्तिला दी. डीईओ ने बी इ ओ को एक सप्ताह तक शिक्षकों की स्कूल में मौजूदगी पर निगरानी करने को कहा था.

सोमवार से बी इ ओ को स्कूल का मुआयना करना था पर वो नहीं आए. लोगों की चिंता और छात्रों की मुश्किल को आवाज देते हुए जलवार के वार्ड 6 की वार्ड सदस्य जूली कुमारी ने डीएम को शिकायतनामा भेजा है. इसमें उम्मीद जताई गई है कि डीएम खुद हस्तक्षेप करें. आपको बता दें कि बहादुरपुर प्रखण्ड की प्रमुख और बीडीओ पर पंचायत समिति मद की राशि की अवैध तरीके से निकासी पर जांच चल रही है. सूत्रों के मुताबिक जांच रिपोर्ट डीएम को मिल गई है. एक तरफ ये संकट तो दूसरी ओर प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत.

संजय मिश्र,दरभंगा

By pnc

Related Post