‘जुड़ेगा इंडिया जीतेगा इंडिया’ का नारा दिया पीएम मोदी ने




पीएम मोदी ने किया 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन
गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का किया शुभारम्भ
खेलों में पहले परिवारवाद और भ्रस्टाचार था अब सारा सिस्टम ठीक हो गया


गुजरात में 36 वें राष्ट्रीय खेल की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये माहौल शब्दों से परे है.विश्व का स्टेडियम,युवा देश और देश का सबसे बड़ा खेल उत्सव आयोजन अद्भुत और अद्वितीय है तो उर्जा असाधारण होगी. अभूतपूर्व है जुड़ेगा इंडिया जीतेगा इंडिया.आने वाले सुनहले भविष्य के लिए एक नया लौन्चिंग पेड का काम करेगा. गुजारत की लोगों की सराहना करना चाहता हूँ कि कम समय में आयोजन के लिए बधाई के पात्र है. भव्य ड्रोन शो देख कर लोग अचंभित हैं गुजरात भारत को नई उंचाई कपर ले जाएगा. गिर के शेर का मैस्कॉट,तेजी से उभरते भारत के सामर्थ्य को भी दिखता है. इस स्टेडियम में कई खेलों के खेलने के लिए सुविधा दी गई है. पीएम ने कहा कि गुजरात में दुर्गा पूजा और गरबा का अपना महत्त्व है. सभी खिलाड़ी नवरात्र के आयोजन में शामिल हो. देश के सभी लोगों को नवरात्र की बधाई देता हूँ,जो देश विकसित है वो मैडल लिस्ट में भी टोपर होते हैं. आजादी के अमृत महोत्सव में मूड नया है देश नया है. भारत के खिलाड़ी 40 अलग अलग खेलो में भाग ले रहे हैं ,देश ने खिलाड़ियों का मनोबल कभी गिरने नहीं दिया. खेलों में पहले परिवारवाद और भ्रस्टाचार था अब सारा सिस्टम ठीक हो गया है.


गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेल की शुरुआत गुरुवार को हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी ही देर में राष्ट्रीय खेलों को उद्घाटन किया. अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ है. इस मौके पर ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा मौजूद रहेंगे. राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक किया जाएगा. इसमें 7 हजार से अधिक खिलाड़ी 36 खेलों में प्रतिर्स्पधा करेंगे.


गुजरात में 29 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच 36वें नेशनल गेम्स का पीएम मोदी गुरुवार शाम उद्घाटन किया. पहली बार अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर सहित गुजरात के 6 शहर इसकी मेजबानी कर रहा है. इसमें देश के लगभग 7 हजार एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान एथलेटिक्स, हॉकी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, जूडो, कबड्डी, खो-खो आदि सहित कुल 36 खेल प्रतियोगिताएं होंगी. वहीं साइकलिंग की इवेंट दिल्ली के आईजी वेलोड्रम में आयोजित होगी.राष्ट्रीय खेलों के कार्यक्रम में मलखंब और योगासन जैसे देशी खेलों को भी शामिल किया गया है.

PNCDESK

Related Post