बिहार आ रहे प्रधानमंत्री मोदी, कुछ ऐसा है कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं. इस बार वे मोतिहारी जाएँगे जहां चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह के समापन समारोह में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री 10 अप्रैल को सुबह 10 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से हेलिकॉप्टर से मोतिहारी के लिए रवाना हो जाएंगे. उसी दिन दोपहर करीब ढाई बजे वे मोतिहारी से वापस पटना आएंगे और फिर दिल्ली रवाना हो जाएंगे.




पटना डीएम कुमार रवि ने शुक्रवार को पीएम दौरे को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए. डीएम ने बताया कि ये पीएम का ट्राजिंट विजिट है. अधिकारियों को एयरपोर्ट से राजभवन तक की ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर अन्य तमाम इमरजेंसी इंतजाम दुरूस्त करने के निर्देश दिए गए हैं.

FILE PIC

आपको बता दें कि चंपारण सत्याग्रह के सौ साल पूरे होने पर पिछले साल 10 अप्रैल को एक साल तक चलने वाले शताब्दी समारोह की शुरूआत राष्ट्रपति ने की थी. उसका समापन समारोह अब प्रधानमंत्री के हाथों हो रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री स्वच्छता से जुड़े एक देशव्यापी कार्यक्रम की शुरुआत भी करेंगे.

Related Post