तेजस्वी और तेजप्रताप के खिलाफ हाईकोर्ट में PIL

By Amit Verma Apr 20, 2017

पटना हाईकोर्ट में गुरुवार को एक PIL दर्ज किया गया है. इसमें बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप का चुनाव रद्द कराने की मांग की गई है. जनहित याचिका में कहा गया है कि इन दोनों ने पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग से अपनी संपत्ति का ब्योरा छिपाकर आपराधिक काम किया है.




   

याचिका पर मुख्य न्यायाधीश राजेन्द्र मेनन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में सुनवाई होगी. वकील मणिभूषण प्रताप सेंगर ने ये याचिका दायर की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि राजद सुप्रीमो के दोनों बेटों ने अपनी संपत्ति छिपाने की कोशिश की. चुनावी शपथपत्र दाखिल करते समय ही अपनी संपत्ति का ब्योरा चुनाव आयोग को देना था. चुनाव आयोग को इस पर स्वयं संज्ञान लेना चाहिए था. लेकिन ऐसा नहीं किया गया. बता दें कि बेनामी संपत्ति को छिपाने को लेकर इन दोनों पर एक अन्य लोकहित याचिका पहले ही दायर की जा चुकी है. उसमें मिट्टी घोटाले की CBI जांच कराने की मांग की गई है.

इससे पहले बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने लालू फैमिली पर कथित रूप से 750 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति अर्जित करने और जमीन के साथ मॉल घोटाले का आरोप लगाया था और सीबीआइ जांच की मांग की थी.

 

Related Post