फुलवारी में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देकर श्रद्धालुओं ने की सुख समृद्धि की कामना

फुलवारी शरीफ, अजीत ।। फुलवारी शरीफ और संपतचक प्रखंड के विभिन्न इलाकों में आस्था के लोकपर्व छठ के तीसरे दिन विभिन्न नदी, तालाबों, नहरों पर बने घाटों पर जाकर तथा घर की छतों और आवासीय प्रांगण में बनाए गए कुंड में लाखों की संख्या में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध देने सैलाब उमड़ पड़ा. फूलवारी शरीफ शहर के प्रखंड शिव मंदिर तालाब बहादुरपुर घाट करौल चक गणेश सिंह का तालाब गोनपुरा शिव मंदिर तालाब पुनपुन नदी घाट सकरैचा धराए चक , अनीसाबाद मानिकचंद तालाब ,जगदेव पथ फुलवारी रोड बीएमपी तालाब खगौल लख सोन नहर घाट , सिपारा ,बेउर, परसा बाजार इतवारपुर कुरथौल , जानीपुर, राजघाट नवादा पुनपुन नदी घाट ,गौरीचक पुनपुन नदी घाट,संपतचक भोगीपुर राम कृष्णा नगर रॉकी मुखिया का तालाब जगनपुरा ब्रह्मपुर तालाब समेत आसपास के तमाम शहरी व ग्रामीण इलाकों में श्रद्धालुओं ने बुधवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देकर परिवार व समाज की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की.




इस दौरान नदी तालाब पोखर पर और तालाबों पर अर्ध देने श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. वही अनेक जगहों पर लोगों ने अपने अपने घरों की छतों पर कृत्रिम तालाब बना कर भगवान भास्कर को अर्घ दिया. प्रधान शिव मंदिर तालाब फुलवारी शरीफ के पास नगर परिषद फुलवारी की तरफ से व्रतियों के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. वहीं करोड़ी चक गणेश सिंह का निजी तालाब पर गणेश सिंह के परिवार की तरफ से और व्रतीयों के लिए हर तरह की सुविधाओं को उपलब्ध कराया गया है .

अजीत

Related Post