छठ अर्घ @फुलवारीशरीफ

फुलवारी में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देकर श्रद्धालुओं ने की सुख समृद्धि की कामना फुलवारी शरीफ, अजीत ।। फुलवारी शरीफ और संपतचक प्रखंड के विभिन्न इलाकों में आस्था के लोकपर्व छठ के तीसरे दिन विभिन्न नदी, तालाबों, नहरों पर बने घाटों पर जाकर तथा घर की छतों और आवासीय प्रांगण में बनाए गए कुंड में लाखों की संख्या में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध देने सैलाब उमड़ पड़ा. फूलवारी शरीफ शहर के प्रखंड शिव मंदिर तालाब बहादुरपुर घाट करौल चक गणेश सिंह का तालाब गोनपुरा शिव मंदिर तालाब पुनपुन नदी घाट सकरैचा धराए चक , अनीसाबाद मानिकचंद तालाब ,जगदेव पथ फुलवारी रोड बीएमपी तालाब खगौल लख सोन नहर घाट , सिपारा ,बेउर, परसा बाजार इतवारपुर कुरथौल , जानीपुर, राजघाट नवादा पुनपुन नदी घाट ,गौरीचक पुनपुन नदी घाट,संपतचक भोगीपुर राम कृष्णा नगर रॉकी मुखिया का तालाब जगनपुरा ब्रह्मपुर तालाब समेत आसपास के तमाम शहरी व ग्रामीण इलाकों में श्रद्धालुओं ने बुधवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देकर परिवार व समाज की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की. इस दौरान नदी तालाब पोखर पर और तालाबों पर अर्ध देने श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. वही अनेक जगहों पर लोगों ने अपने अपने घरों की छतों पर कृत्रिम तालाब बना कर भगवान भास्कर को अर्घ दिया. प्रधान शिव मंदिर तालाब फुलवारी शरीफ के पास नगर परिषद फुलवारी की तरफ से व्रतियों के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. वहीं करोड़ी चक गणेश सिंह का निजी तालाब पर गणेश सिंह के परिवार की तरफ से और व्रतीयों के लिए हर तरह की सुविधाओं को

Read more

पटना के विभिन्न इलाकों में 45 टैंकर से गंगाजल की होगी सप्लाई

छठ व्रतियों के लिए शहर के विभिन्न मुहल्लों में होगा गंगाजल का वितरण प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल एवं आईजी पटना संजय सिंह ने छठ महापर्व के अवसर पर छठ व्रतियों एवं श्रद्धालु भक्तों के लिए छठ घाटों पर सुविधा , सुरक्षा एवं एहतियाती उपायों की तैयारी हेतु गांधी घाट पर डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त, एसपी ट्रैफिक सहित कई उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. तदुपरांत आयुक्त एवं आईजी ने अधिकारियों की टीम के साथ गांधी घाट से गायघाट तक अवस्थित सभी घाटों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को सक्रिय एवं तत्पर होकर मिशन मोड में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. कोविड का खतरा तथा जल के तेज प्रवाह को देखते हुए यदि उनके घर की छत पर स्थिति हो तो लोगों से सुविधानुसार घर पर भी अर्घ्य देने की की अपील छठ महापर्व के अवसर पर गंगा तट अवस्थित घाटों पर जिला प्रशासन द्वारा सुदृढ़ व्यवस्था की गई है तथापि आयुक्त ने कोविड के खतरे को देखते हुए यदि उनके घर पर स्थिति हो तो लोगों को सुविधानुसार अपने घरों की छतों पर भी छठ व्रत करने की अपील की है ताकि घाटों पर भीड़ भाड़ एवं जल के तेज प्रवाह से बचा जा सके. कोविड-19 का खतरा अभी गया नहीं है इसलिए सभी लोगों को एहतियाती उपाय के तहत सजग, सतर्क एवं सावधान रहने को कहा है तथा मास्क का अनिवार्य प्रयोग करने को कहा गया है. टैंकर द्वारा विभिन्न मोहल्लों में गंगाजल उपलब्ध कराया जाएगा. बच्चे, बूढ़े एवं अटीकाकृत व्यक्ति

Read more

लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू

लोक आस्था का महापर्व छठ आज से नहाय खाय के साथ शुरू हुआ. अहले सुबह से ही पटना के सभी घाटों पर गंगा स्नान के लिए भारी भीड़ देखी गयी. चार दिन का महापर्व छठ महिलायें निर्जला उपवास रख कर पूरी आस्था के साथ करती हैं और आज व्रती महिलायें भात दाल कड्डू का प्रसाद बना के सभी लोगों को खिलाती है. देखिए कैसे लोग उमड़ पड़े हैं पटना के गायघाट पर नहायखाय के लिए- पटना सिटी से अरुण

Read more

घाटों पर तैयारी का CM ने लिया जायजा

पटना में घाटों पर छठ पूजा में उमड़ने वाली भारी भीड़ और संभावित ख़तरों के मद्देनजर जिला प्रशासन कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहता. एक तरफ नगर निगम और बुडको के साथ बिजली विभाग, पथ निर्माण विभाग दिन रात एक किए हुए हैं. जिला प्रशासन ने ख़तरनाक घाटों की सूची भी जारी की है. इन सबके बीच चार दिन के भीतर दूसरी बार रविवार को CM ने स्टीमर से छठ घाटों पर तैयारी का जायजा लिया. नासरीगंज से दीदारगंज तक सीएम ने सभी घाटों का निरीक्षण किया और अपने साथ मौजूद अधिकारियों को कमियों को दूर करने के निर्देश दिए. CM के साथ पर पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह और सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.   पटना सिटी से अरुण

Read more