आईरा पत्रकार के हिम्मत को तोड़ने का नही जोड़ने का कार्य करती है

कोइलवर/भोजपुर (आमोद कुमार) | ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन (भोजपुर) की बैठक आर एन एस दिल्ली पब्लिक स्कूल आरा के प्रांगण में रविवार को की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार बिजय कुमार व संचालन जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह बंटी ने किया. मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन मंत्री कमलेश कुमार थे. बैठक में प्रखंड व अनुमंडल स्तर पर विस्तार करने की चर्चा की गई. पत्रकारों की समस्या के समाधान एवं आपातकालीन कोष गठन पर भी विचार किया गया. बैठक में वक्ताओ ने कहा की पत्रकार पर बहुत सी घटनाएं तेजी से घट रही है. इससे निपटने के लिए हम पत्रकारों को जागरूक व संगठित होना होगा. साथ ही कहा कि जब हम दूसरे के समस्याओ को खबर के माध्यम से प्रेषित कर न्याय दिलाने में मदद करते है वैसे में हमारे किसी साथी के साथ कोई समस्या होती है तो हम भला चुप क्यूं रहे. आज किसी और के साथ हो रहा है, कल हमारे साथ भी हो सकता है. पत्रकार हित के लिए संघटन जरूरी है. संघटन वैसी होनी चाहिए जो पत्रकारों के हितों को सोचे ना कि अहित पर, जो इस संगठन (आईरा) में कूट-कूट कर है. हमें गर्व है कि ऐसे संगठन के साथ हम जुड़े हैं. बहरहाल पत्रकारों को भी अपनी कुछ मर्यादा होती है. जिसे पत्रकार साथी को भली भांति ख्याल रख पत्रकारिता करनी चाहिए ताकी कोई समस्याए आए तो संघटन डट कर उनके पक्ष में मजबूती के साथ विरोधी से लड़ाई लड़ सके. आईरा पत्रकार के हिम्मत को तोड़ने का नही जोड़ने का कार्य करती है.

मौके पर प्रमुख रूप से पत्रकार आलोक भारती, मनमन पाठक, अनिल सिंह, आंनद प्रकाश छोटू, जितेंद सिंह, तिवारी बाबा, दीपक गुप्ता, आजाद, लोकेश, हसन इमाम, संतोष गुप्ता, हरेश कुमार सिंह, आदित्य, राकेश तिवारी, संतोष सिंह,रवि, अप्पू, हरेराम गुप्ता सहित अन्य पत्रकार थे.




Related Post